Fact Check: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं को लेकर भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'एक दिन बीजेपी सत्ता से जाएगी और तब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'. इस वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी हिंदुओं की स्थिति को 'बांग्लादेश से भी बदतर' बना देंगे, जब बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी.
एक X यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हिंदुओं, इंतजार करो जब बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी; मैं आपकी स्थिति बांग्लादेश से भी बदतर बना दूंगा." यह दावा झूठा है. वायरल वीडियो एक पुराने क्लिप का हिस्सा है, जिसमें राहुल गांधी चुनावी बांड्स के संदर्भ में CBI, ED और ECI के बारे में बात कर रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड
Hindus, wait and see when BJP is ousted;
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 8, 2024
I will make your situation worse than Bangladesh.pic.twitter.com/v7gmAlHmfF
न्यूजमीटर ने पाया कि यह दावा झूठा है. वीडियो को संपादित किया गया था ताकि राहुल गांधी के बयान का संदर्भ हटा दिया जाए. वीडियो के शीर्षक और विवरण से यह स्पष्ट हुआ कि राहुल गांधी चुनावी बांड्स योजना से संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. वायरल वीडियो में जो हिस्सा शेयर किया गया था, उसमें राहुल गांधी का वह बयान था जिसे सोशल मीडिया पर 'हिंदुओं के खिलाफ धमकी' के रूप में प्रसारित किया गया.
यहां देखें पूरा वीडियो
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
जब इस वीडियो की गहराई से जांच की गई तो राहुल गांधी के आधिकारिक YouTube चैनल पर यही वीडियो मिला, जिसमें पूरी सच्चाई थी. यहां हम उस वीडियो का भी लिंक शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो का शीर्षक था ‘इलेक्टोरल बॉन्ड्स: नरेंद्र मोदी का उगाही रैकेट. "प्रेस कॉन्फ्रेंस" राहुल गांधी’. यह वीडियो 15 मार्च 2024 को अपलोड हुआ था.