Dolly Chaiwala: डॉली चायवाला की टपरी पर जब से बिल गेट्स ने चाय पी है, हर कोई इस शख्स के बारे में जानना चाहता है. ऐसा नहीं है कि डॉली चायवाला बिलकुल नया चेहरा था. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर उसके वीडियोज को काफी लाइक्स भी मिलते थे, लेकिन जब से बिल गेट्स ने डॉली के दुकान पर कदम रखा है, हर दिन कुछ न कुछ डॉली के बारे में वायरल होता रहता है.
अब सोशल मीडिया के एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि डॉली चायवाला को विंडोज 12 का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वायरल पोस्ट के बारे में जानने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये सही है? आइए, हम आपको इस वायरल दावे की सच्चाई बताते हैं.
इंस्टाग्राम पर बिंदू टाइम्स की एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि डॉली चायवाला को विंडोज 12 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस पोस्ट के बाद लोग सवाल पूछने लगे कि क्या वाकई में ऐसा है? कुछ लोगों ने बिना सच्चाई जाने इस पोस्ट को शेयर कर दिया. बिंदू टाइम्स की ओर से शेयर की गई वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने इसे फेक भी बताया और पोस्ट डिलीट करने की सलाह दी.
फिलहाल, माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. अक्सर कोई कंपनी किसी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाती है, तो इसकी घोषणा की जाती है. ऐसे में ये खबर सिर्फ अफवाह है. महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाले डॉली चायवाला अचानक उस वक्त चर्चा में आए, जब बिल गेट्स उनकी चाय के दुकान पर पहुंचे. इसके बाद डॉली चायवाला और फेमस हो गए. इससे पहले डॉली चायवाला अपने चाय बनाने और उसे परोसने के तौर-तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते थे.