menu-icon
India Daily

रूसी हैकरों के आगे बेदम हुआ माइक्रोसॉफ्ट का सिक्योरिटी सिस्टम, कंपनी ने खुद दी जानकारी

Microsoft Hacked: तकनीकी दुनिया की नामी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी सिस्टम को रूसी हैकर्स ने ब्रीच कर दिया. इस बारे में जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. 

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Microsoft

हाइलाइट्स

  • माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जानकारी
  • पिछले साल नवंबर में हुआ था साइबर हमला

Microsoft Hacked: तकनीकी दुनिया की नामी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी सिस्टम को रूसी हैकर्स ने ब्रीच कर दिया. मिडनाइट ब्लिजार्ड नाम के इस हैकिंग ग्रुप ने कंपनी के बड़े अधिकारियों के अकाउंट को भी निशाना बना लिया. इस बारे में जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. 


माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया रूस से जुड़ा हैकिंग ग्रुप नोबेलियम, एपीटी29 या कोजी बियर जैसे कइ अन्य नामों से भी जाना जाता है. ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि हैकर्स ने कंपनी प्रबंधन के बड़े अधिकारियों के अकाउंट तक पहुंच बना ली थी. 

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह साइबर अटैक पिछले साल नवंबर माह में हुआ था लेकिन हमारी तकनीकी टीम को इस बात का पता 12 जनवरी को चला. यह जानने के बाद कंपनी ने एक जांच समिति का गठन किया है जो इस सिक्योरिटी ब्रीच के बारे में अधिक जानकारी जुटाएगी.

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किसके खातों तक हैकर्स ने पहुंच बनाई या कितने खातों को नुकसान पहुंचा. माइक्रोसॉफ्ट की टेक टीम ने इस खतरे की पहचान की है और आगे खतरे न हों ऐसी कार्रवाई की है.