menu-icon
India Daily

Viral Post: IIM बेंगलुरु की जैकेट पहने शख्स चला रहा था ऑटो रिक्शा, बैकग्राउंड स्टोरी सुनकर सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग

बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक साधारण ऑटो की सवारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक महिला की सोशल मीडिया पोस्ट ने आईआईएम, बेंगलुरु से जुड़े एक ऑटो ड्राइवर की कहानी को सामने लाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral Post
Courtesy: x

Auto Driver wearing iimb jacket: बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर एक साधारण ऑटो की सवारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक महिला की सोशल मीडिया पोस्ट ने आईआईएम, बेंगलुरु से जुड़े एक ऑटो ड्राइवर की कहानी को सामने लाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. अपूर्वा नामक एक महिला ने अपने ऑटो सफर के दौरान कुछ असामान्य देखा.

उनके ऑटो ड्राइवर ने आईआईएम-बी की एक स्टाइलिश जैकेट पहनी थी, जिसने उनकी उत्सुकता को जगा दिया. जब उन्होंने ड्राइवर से इस बारे में पूछा, तो एक दिलचस्प कहानी सामने आई. ड्राइवर ने बताया कि वह आईआईएम-बी के हॉस्टल मेस में कर्मचारी के रूप में काम करता हैं. यह जैकेट उन्हें संस्थान के छात्रों ने उनके समर्पित कार्य की सराहना में गिफ्ट के रूप में दी थी.

मेहनत और जुनून की कहानी

ड्राइवर ने अपूर्वा को बताया कि ऑटो चलाना उनका पार्ट टाइम काम है, जिसे वह अपने परिवार की पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए करता है. उनकी यह मेहनत और लगन सुनकर अपूर्वा अभिभूत हो गईं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे ऑटो ड्राइवर ने आईआईएम-बी की जैकेट पहनी हुई थी. और उत्सुकतावश मैंने उससे थोड़ी बातचीत की. उसने बताया कि वह आईआईएम-बी के हॉस्टल मेस में काम करता है और छात्रों ने उसे यह जैकेट गिफ्ट में दी थी. ऑटो चलाना उसका पार्ट-टाइम काम है.

आईआईएम के छात्रों की जमकर सराहना 

इस कहानी ने सोशल मीडिया पर तुरंत लोकप्रियता हासिल की. नेटिजन्स ने न केवल ड्राइवर की मेहनत की तारीफ की बल्कि  बल्कि आईआईएम-बी के छात्रों की उदारता को भी सराहा. एक यूजर ने लिखा, "दयालुता हमारी सोच से कहीं आगे तक जाती है." वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया की, "IIMB के छात्र वास्तव में सबसे प्यारे हैं. यह बात मैंने पिछले हफ़्ते तब सीखी जब मैंने देखा कि वे अपने आस-पास के सभी लोगों का कितना ख्याल रखते हैं." अपूर्वा की यह छोटी सी मुलाकात और उनकी पोस्ट ने न केवल इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बनाया, बल्कि यह भी दिखाया कि छोटे-छोटे काम कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं.