menu-icon
India Daily

ऑपरेशन थिएटर में मौत से जंग लड़ रहा था मरीज, बेहोश छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया पाकिस्तानी डॉक्टर

डॉ. सुहैल अंजुम (44) और नर्स दोनों एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले. सितंबर 2023 में हुई यह घटना तब सामने आई जब पाकिस्तान के रहने वाले सुहैल अंजुम ने ब्रिटेन में दोबारा काम करने के लिए आवेदन किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
patient nurse physical relation
Courtesy: x

ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड अस्पताल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर एक अन्य कमरे में मौजूद नर्स के साथ सेक्स करने के लिए मरीज को एनेस्थीसिया देकर उसे ऑपरेशन टेबल पर ही छोड़कर चला गया. डॉ. सुहैल अंजुम (44) और नर्स दोनों एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले.

सितंबर 2023 में हुई यह घटना तब सामने आई जब पाकिस्तान के रहने वाले सुहैल अंजुम ने ब्रिटेन में दोबारा काम करने के लिए आवेदन किया. मेनचेस्टर में जनरल मेडिकल काउंसिल (GMC) में हुई मामले की सुनवाई के दौरान अंजुम ने उनके खिलाफ मिले सबूतों पर कोई बहस नहीं की और कहा कि उनका व्यवहार शर्मनाक था.

एनेस्थेसिट ने कहा कि उसे थोड़ा ब्रेक चाहिए था

कंसल्टेंट एनेस्थेसिट ने कहा कि उसे थोड़ा ब्रेक चाहिए था इसलिए उसने अपने एक सहकर्मी को मरीज की देखरेख के लिए कहा लेकिन मरीज की देखभाल के बजाय डॉ. अंजुम एक अन्य ऑपरेशन थिएटर में चले गए और वहां उन्होंने एक नर्स के साथ सेक्स किया.

सुनवाई के दौरान कबूल किया गुनाह

सुनवाई के दौरान कमेटी ने कहा कि डॉक्टर अंजुम आठ मिनट के बाद वापस लौटे और इसके बाद उन्होंने अपना काम किया. हालांकि, अंजूम की अनुपस्थिति में मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ. जीएमसी में सुनवाई के दौरान डॉ. अंजुम ने कहा कि वह तथ्यों से बिल्कुल भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने नर्स के साथ सेक्स किया था.

मरीज की जान को खतरे में डाला

डॉ. अंजुम ने कहा कि वह जानते थे मरीज को अकेला छोड़कर जाते वक्त जानते थे कि वह उसके आसपास ही रहेंगे. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके इस कृत्य से मरीज की जान को खतरे में डाल दिया था. अंजुम ने कमेटी के सामने कहा कि वह दोबारा से यूके में अपना काम शुरू करना चाहते हैं और वादा करते हैं