menu-icon
India Daily

15 फीट लंबे किंग कोबरा ने सुबह से शाम तक मचाई दहशत, वीडियो में देखें कैसे 'नागराज' को काबू में करके किया गया कैद?

ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय 15 फीट लंबा किंग कोबरा अचानक दिखाई दिया. इस खतरनाक सांप को देखकर स्थानीय लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. सांप ने जब अपना फन फैलाया तो इलाके में दहशत और बढ़ गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
King Cobra Viral Video
Courtesy: social media

King Cobra Viral Video: ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय 15 फीट लंबा किंग कोबरा अचानक दिखाई दिया. इस खतरनाक सांप को देखकर स्थानीय लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. सांप ने जब अपना फन फैलाया तो इलाके में दहशत और बढ़ गई. यह घटना देहरादून के बाद अब ऋषिकेश में चर्चा का विषय बन गई है.

स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद अभिनव सिंह मलिक को दी. पार्षद ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वन विभाग की टीम को सूचित किया. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत हरकत में आई. किंग कोबरा को पकड़ना आसान नहीं था, क्योंकि यह बेहद जहरीला और तेज सांप होता है. फिर भी रेस्क्यू टीम ने हिम्मत और सावधानी के साथ कई घंटों की मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आसपास के लोग सांस थामे इस घटना को देख रहे थे. कुछ लोगों ने इस रोमांचक दृश्य का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग कोबरा का विशाल आकार और रेस्क्यू टीम की मेहनत साफ दिखाई दे रही है. सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, ताकि उसे जंगल में छोड़ा जा सके.

15 फीट लंबे किंग कोबरा ने मचाई दहशत

यह पहली बार नहीं है जब ऋषिकेश या आसपास के इलाकों में किंग कोबरा दिखाई दिया हो विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में मानव अतिक्रमण और बदलते पर्यावरण की वजह से सांप जैसे जंगली जीव रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी स्थिति में घबराए नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचित करें.