menu-icon
India Daily

पैसों को लेकर हुआ विवाद, शख्स ने लेम्बोर्गिनी में लगाई आग

Lamborghini on Fire: हैदराबाद में पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार में आग लगी दी. आरोपी की पहचान अहमद के रूप में हुई है.

auth-image
Tushar Srivastava
Lamborghini on fire

Lamborghini on Fire: हैदराबाद के एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार में आग लगा दी. पहाड़ीशरीफ इलाके में शनिवार की रात एक शख्स का अपने बिजनेस पार्टनर से पैसों को लेकर बहस हुई. जिसके बाद उसने कार को फूंक दिया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सेकेंड हैंड कार विक्रेता नीरज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी की पहचान अहमद के रूप में की गई है. शनिवार को पीड़ित और आरोपी दोनों अपने विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए मिले. इसके बाद बहस हुई जो बढ़ गई और कथित तौर पर आरोपी ने कार में आग लगा दी.

फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले सड़क पर खड़ी कार पूरी तरह जल चुकी थी. पीड़ित और आरोपी दोनों पुराने कार के बिक्री के व्यवसाय में हैं. पहाड़ीशरीफ इंस्पेक्टर गुरुवा रेड्डी ने बताया कि एक कार की बिक्री के संबंध में कमीशन साझा करने के मुद्दे पर, दोनों के बीच विवाद है.