Click Here: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस समय क्लिक हियर ने बवाल काट रखा है. इसका मतलब समझे बिना सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेंड में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इतना ही राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की भी एंट्री हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने भी इस ट्रेंड में खुले दिल से भाग लिया है.
दरअसल इस ट्रेंड में एक एक इमेज में Click Here लिखा है और एक ऐरो बना है. ये ऐरो अल्ट टेक्स्ट की ओर से इशारा करती है. जब आप अल्ट टेक्सट प क्लिक करेंगे तो उसमें आपको कुछ लिखा हुआ मिल जाएगा.
कांग्रेस ने इस ट्रेंड में पार्टिसिपेट किया और अल्ट इमेज में लिखा- नरेंद्र मोदी वसूली रैकेट चलाते हैं, आपको तो पता है.
— Congress (@INCIndia) March 30, 2024
Alt Caption, asking all the right questions 😉 pic.twitter.com/5RrGIevWQa
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2024
इस ट्रेंड में भाग लेते हुए आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी भाग लिया और अल्ट टेक्स्ट में लिखा- आप कहां देख रहे हैं कल दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला है.
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2024
आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि देश बचाने के लिए 31 मार्च को चले ं रामलीला मैदान.
Click here pic.twitter.com/S7dmcndiRq
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 30, 2024
बीजेपी नेता शहजाद ने लिखा- केजरीवाल चोर है, शराब घोटाला हुआ ये श्योर है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!