menu-icon
India Daily
share--v1

X पर Click here काट रहा है बवाल, ट्रेंडिंग मामले में कांग्रेस भी कूदी

Click Here: सोशल मीडिया पर क्लिक हियर ट्रेंड ने तो बवाल काट रखा है. इस बवाल में सभी लोग भाग ले रहे हैं. क्या आपने इस ट्रेंड में पार्टिसिपेट किया?

auth-image
India Daily Live
Click Here Trend

Click Here: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस समय क्लिक हियर ने बवाल काट रखा है. इसका मतलब समझे बिना सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेंड में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इतना ही राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की भी एंट्री हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने भी इस ट्रेंड में खुले दिल से भाग लिया है.

पूरा मामला क्या है कोई समझ नहीं पा रहा है. बस भेड़ चाल में सब लोग शामिल होकर Click Here ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं.

क्या है माजरा

दरअसल इस ट्रेंड में एक एक इमेज में Click Here लिखा है और एक ऐरो बना है. ये ऐरो अल्ट टेक्स्ट की ओर से इशारा करती है. जब आप अल्ट टेक्सट प क्लिक करेंगे तो उसमें आपको कुछ लिखा हुआ मिल जाएगा.

Click here
Click here


कांग्रेस ने इस ट्रेंड में पार्टिसिपेट किया और अल्ट इमेज में लिखा- नरेंद्र मोदी वसूली रैकेट चलाते हैं, आपको तो पता है.



इस ट्रेंड में भाग लेते हुए आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी भाग लिया और अल्ट टेक्स्ट में लिखा- आप कहां देख रहे हैं कल दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला है.   

आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि देश बचाने के लिए 31 मार्च को चले ं रामलीला मैदान.

बीजेपी नेता शहजाद ने लिखा- केजरीवाल चोर है, शराब घोटाला हुआ ये श्योर है.

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!