menu-icon
India Daily

'मैं देख लूंगा कौन केस करता है, घर में घुसकर मारेंगे इस बार...', वायरल हुआ वीडियो तो मांगनी पड़ी माफी

Social Media News: भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता ने हाल ही में एक धरना-प्रदर्शन के दौरान ठाकुर समाज के लोगों को धमकी दी थी और जमकर भला-बुरा कहा था. अब इस युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया और कार्यवाही की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद इस युवक ने माफी मांगी है.

India Daily Live
Viral Video Grab
Courtesy: Social Media

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुलिस लाइन में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. एक युवक की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन कर रहे इन कार्यकर्ताओं के बीच एक युवक ने जोशीला भाषण देने के चक्कर में कुछ ऐसी बातें बोल दीं कि अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसने सवर्ण जाति के लोगों और खासकर ठाकुरों के घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, यह भी कहा था कि ये एसपी, डीएम कहीं नहीं जाएंगे और चंद्रशेखर आजाद सीएम बनेंगे तो इन सबको देख लिया जाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद यह युवक माफी मांगता दिख रहा है. सहारनपुर पुलिस ने भी इस पर कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ता एक युवक की गिरफ्तार के विरोध में धरने पर बैठे थे. ये लोग दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इनका कहना था कि एक मंत्री के दबाव में पुलिस ने यह कार्रवाई की. इसी दौरान एक युवक ने दूसरी जाति के लोगों के घरों में घुसकर मारने की धमकी दी. उसने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है, एक दिन चंद्रशेखर आजाद सीएम बनेंगे तब इनको बताया जाएगा.

'6 हजार साल का गुस्सा दिखाएंगे...'

इस युवक ने कहा, 'उस मंत्री को दिखा देना कि मंत्री आते-जाते रहते हैं. तुम्हारी जाति का सीएम है योगी आदित्यनाथ, हमने उसकी नाक में नकेल दे दी थी. तुम्हारी नजर में मुसलमान मजबूर होगा, दलित नहीं हैं. कप्तान को, डीएम को या किसी को भी फोन करें, कप्तान साहब यहां आकर पीड़ितों की बात सुनें. अभी तो आजाद समाज पार्टी का काफिला शुरू हुआ. 2027 में सरकार में हिस्सेदारी होगी. जो सरकारी कर्मचारी अन्याय करेगा, सरकार बदलते ही देख लेंगे. ये अधिकारी नौकरी यूपी में ही करेंगे. जिस दिन चंद्रशेखर सीएम बना, 6 हजार साल का जो गुस्सा हमारे अंदर है इन सवर्णों को वह जरूर दिखाएंगे. हम अन्याय नहीं करेंगे, हम बदला नहीं लेंगे लेकिन जो दबंग बनेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे.'

इस युवक ने आगे कहा, 'मेरा पूरा वीडियो चलाना. मैं नहीं डरता. देखता हूं कौन मेरे ऊपर मुकदमा करता है. 2017 में मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए थे. इंटरनेट और सहारनपुर बंद करवा दिया था हमने, ठाकुरों के घर पर ताला लगवा दिया था. इस बार घर में घुसकर मारेंगे.' इस मामले पर सहारनपुर पुलिस ने कहा है, 'सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए दो प्रकरणों जिनमें अभद्र, अपशब्द एवं समाज में विद्वेष पैदा करने वाली भाषा का प्रयोग किया जा रहा था, दोनों ही प्रकरणों में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.'

अब माफी मांगते हुए बनाया वीडियो

अब इस पर आरोपी की सफाई भी सामने आई है. अब उसने कहा है, '17 अगस्त को पुलिस लाइन के सामने चल रहे धरना प्रदर्शन में ठाकुर समाज पर की गई मेरी टिप्पणी निंदनीय है. मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. हम सिर्फ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आवेश में आकर एक आदमी की गलती के लिए पूरे समाज को गाली देना गलत है, इसलिए मैं पूरे समाज से कह रहा हूं कि मैं क्षमाप्रार्थी हूं.'