Made In Pakistan Jacket: आजकल लोग कहीं भी जाते हैं तो व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. व्लॉग बनाते समय लोगों को कभी-कभी ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो अपने फॉलोअर्स को शेयर करना पसंद करते हैं. हाल ही में इंडियन कंटेंट क्रिएटर ईशान शर्मा ने फोटो शेयर की है. वह USA हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैकेट खरीदने गए थे. इस दौरान जैकेट का लेबल और कीमत देखकर बहुत हैरान हो गए थे.
दरअसल, USA के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 'मेड इन पाकिस्तान' की जैकेट जिसे देखकर शॉक हो गए थे. कंटेंट क्रिएटर ईशान शर्मा USA टूर का व्लॉग बना रहे थे तभी उन्होंने बताया कि वह merchandise खरीदने के लिए IVY League institution गए थे. द हार्वर्ड शॉप में पहुंचने पर ईशान जैकेट की कीमत को देखकर दंग रह गए थे. उसके बाद जब उन्होंने लेबल (जिस पर लिखा था किस देश है) देखा तो और चौंक गए.
Came to Harvard to buy merch.
This one's is Rs. 12,000!
But Made in Pakistan?! pic.twitter.com/ik6IUPASSu— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) August 19, 2024Also Read
- 11.5 लाख रुपये में पूरा होगा दिल्ली में अपने घर का सपना, DDA की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
- गठबंधन या विपक्ष, किसके 'दबाव' में है सरकार, लेटरल एंट्री से वक्फ तक, कैसे 'अपने' बढ़ा रहे चुनौती? समझिए सियासी खेल
- प्रियंका चोपड़ा ने फैशन फिल्म के लिए घटाई थी अपनी फीस, नहीं बनना चाहती थीं बोझ, मधुर भंडारकर ने किया बड़ा खुलासा
ईशान शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो फोटो शेयर की है. एक में स्कूल की मशहूर लाल और काले रंग की हार्वर्ड जैकेट पहने हुए हैं और दूसरे में जैकेट पर लगा लेबल साफ दिखाई दे रहा है. लेबल पर 'मेड इन पाकिस्तान' लिखा हुआ साफ दिखाई दे रहा है. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हार्वर्ड में merchandise खरीदने आया था. इस जैकेट की कीमत ₹12,000 है! लेकिन मेड इन पाकिस्तान है?!"
ईशान द्वारा फोटो शेयर करते ही तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कई यूजर्स ने यह प्रोडक्ट न खरीदने की सलाह दी कहते हुए कि कीमत के लायक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, "क्वालिटी सच में खराब है, मैंने पिछले साल खरीदी थी 2-3 बार धोने के बाद अब वह पोछा बनाने के लायक बची है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसे मत खरीदो, मैंने भी खरीदी थी एक बार पहनने के बाद उस पर रोएं पड़ गए .