menu-icon
India Daily

बीच सड़क वहशीपन; टाटा हैरियर ने फॉर्च्यूनर को दो बार मारी टक्कर, डर से चिल्लाता रहा बच्चा

वीडियो में काले रंग की टाटा हैरियर कोर को सफेद रंग की फॉर्च्यूनर से टकराते हुए दिखाया गया है. एक बार टक्कर मारने के बाद दोबारा हैरियर यू-टर्न लेता और तेज रफ्तार में आकर सीधे टक्कर मारता है. जिससे कुछ लोग घायल हो गए. फॉर्च्यूनर में महिला और बच्चे बैठे थे. डर से बच्चा चिल्लाते दिखा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tata Harrier Rams Fortuner Twice In Thane Road Rage
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक एसयूवी चालक ने अपनी गाड़ी से दूसरी कार को दो बार टक्कर मारी. इसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक काले रंग की एसयूवी व्यस्त सड़क पर एक अन्य कार को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है.

वीडियो में काले रंग की टाटा हैरियर कोर को सफेद रंग की फॉर्च्यूनर से टकराते हुए दिखाया गया है. एक बार टक्कर मारने के बाद दोबारा हैरियर यू-टर्न लेता और तेज रफ्तार में आकर सीधे टक्कर मारता है. जिससे कुछ लोग घायल हो गए. फॉर्च्यूनर में महिला और बच्चे बैठे थे. डर से बच्चा चिल्लाते दिखा. 

सूत्रों के अनुसार, काली एसयूवी चला रहे व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया और महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इससे नाराज होकर व्यक्ति ने अपनी कार को दूसरी एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला और बच्चा बैठे थे. घटना में सड़क पर खड़े दो व्यक्ति और एक बाइक सवार भी काले रंग की एसयूवी की चपेट में आ गए और कई मीटर तक घसीटते चले गए.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वीडियो में फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर एक बच्चा बैठा हुआ है. बच्चा चिल्लाता है, जब काले रंग की हैरियर ने पीछे से सफ़ेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारने के बाद यू-टर्न लिया और फिर से उनकी एसयूवी को सामने से टक्कर मार दी.

सम्बंधित खबर