महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक एसयूवी चालक ने अपनी गाड़ी से दूसरी कार को दो बार टक्कर मारी. इसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक काले रंग की एसयूवी व्यस्त सड़क पर एक अन्य कार को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है.
वीडियो में काले रंग की टाटा हैरियर कोर को सफेद रंग की फॉर्च्यूनर से टकराते हुए दिखाया गया है. एक बार टक्कर मारने के बाद दोबारा हैरियर यू-टर्न लेता और तेज रफ्तार में आकर सीधे टक्कर मारता है. जिससे कुछ लोग घायल हो गए. फॉर्च्यूनर में महिला और बच्चे बैठे थे. डर से बच्चा चिल्लाते दिखा.
#PersonalConflict
A Tata Harrier SUV rams a Toyota Fortuner twice in a road rage incident in #Maharashtra Thane on Tuesday, Ambernath-Badlapur Road.
Disturbing Video! pic.twitter.com/dcBeW5yass— providence_come (@Providence_come) August 20, 2024Also Read
सूत्रों के अनुसार, काली एसयूवी चला रहे व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया और महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इससे नाराज होकर व्यक्ति ने अपनी कार को दूसरी एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला और बच्चा बैठे थे. घटना में सड़क पर खड़े दो व्यक्ति और एक बाइक सवार भी काले रंग की एसयूवी की चपेट में आ गए और कई मीटर तक घसीटते चले गए.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वीडियो में फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर एक बच्चा बैठा हुआ है. बच्चा चिल्लाता है, जब काले रंग की हैरियर ने पीछे से सफ़ेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारने के बाद यू-टर्न लिया और फिर से उनकी एसयूवी को सामने से टक्कर मार दी.