King Cobra Inside House: बागपत के छपरौली कस्बे में बुधवार सुबह एक बेहद खतरनाक और अजीब घटना घटित हुई, जब एक घर के अंदर दरवाजा खोलते ही सामने 6 फीट लंबा किंग कोबरा सांप फन फैलाए बैठा मिला. यह घटना धीधान पट्टी मोहल्ले की है, जहां एक परिवार को अचानक यह खतरनाक सांप अपने घर के अंदर देख कर होश उड़ गए.
सांप को देखकर घरवालों के पसीने छूट गए, क्योंकि यह किंग कोबरा जो करीब 6 फीट लंबा था, दरवाजे के ठीक पीछे बैठा था. गनीमत यह रही कि किसी ने बिना सतर्क हुए दरवाजा खोला नहीं, अन्यथा यह घटना बेहद जानलेवा साबित हो सकती थी. सांप के साथ यह मंजर पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया और स्थानीय लोग सकते में आ गए.
#बागपत के एक घर में बीती रात कोबरा सांप ने एंट्री की
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 10, 2025
वह बेडरूम तक पहुंचा जहां परिवार सो रहा था. फिल्मी स्टाइल में डेढ़ फीट ऊंचा कोबरा फुंफकार करने लगा.
फुंफकार सुनकर परिवार जागा और सामने देखा तो साक्षात मौत खड़ी थी.
पूरा परिवार आहिस्ते से कमरे से बाहर निकल गया. बाद में कब्र… pic.twitter.com/GE7bmWae9o
लेकिन परिवार ने घबराए बिना सूझबूझ का परिचय दिया और जल्दी से पड़ोसियों की मदद ली. सभी ने मिलकर किंग कोबरा को बोरे में बंद किया और फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें किंग कोबरा का खतरनाक फन और उसकी फुंकार देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
विशेषज्ञों के अनुसार, किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, और इसके डसने से इंसान की जान कुछ ही मिनटों में जा सकती है. इस घटना के बाद इलाके के लोग अधिक सतर्क हो गए हैं और वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि इलाके में सघन निगरानी की जाए. माना जा रहा है कि बारिश के कारण सांप अब लोगों के घरों में घुस रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है.