Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बाच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. इस खिताबी मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी हैं. शुरुआती 6 ओवरों में भारत ने श्रीलंका को 6 बड़े झटके दिए और पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. जसप्रीत बुमराह ने 1 जबकि मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में कुल 5 बल्लेबाजों का शिकार किया.
भारत के लिए सबसे पहला विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. उन्होंने टीम की तरफ से पहला ओवर डालते हुए तीसरी गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को अपना शिकार बनाया. बुमराह के इस ओवर तीसरी गेंद पड़कर बाहर की तरफ गई. जैसे ही बल्लेबाज ने बैट लगाया तो गेंद ऐज लेकर विकेटकीपर के पास गई.
गेंद को अपनी तरफ तेजी से आता देख विकेटकीपर केएल राहुल ने एक कमाल की डाइव लगाई और सुपरमैन स्टाइल में मुश्किल कैच लपक लिया. आउट होने के बाद बल्लेबाज निराश होकर पवेलियन लौटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Jasprit Bumrah got wicket on third ball of the innings
— Nisha (@NishaRo45_) September 17, 2023
God level captaincy by Rohit Sharma
l #INDvSL l #AsiaCupFinal pic.twitter.com/n5rQxJesL0
कुसल परेरा 2 गेंदों पर शून्य रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बाद पथुम निशंका 2, सदीरा समरविक्रमा शून्य, चरिथ असालंका शून्य और फिर धनंजय डी सिल्वा एक चौका लगाकर आउट हुए. बुमराह ने जहां परेरा का शिकार किया तो वहीं बाकी बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज ने अपने एक ही ओवर में आउट कर दिया. सिराज ने फिर 6वें ओवर में कप्तान दासुन शनाका को भी आउट कर दिया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका के लिए क्रीज पर कुसल मेंडिस 20 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए क्रीज पर कप्तान दासुन शनाका आए थे, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए. 4 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. कुल 6 ओवर का खेल हो गया है. टीम ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 12 रन बनाए हैं. अब पूरी जिम्मेदारी कुसल मेंडिस के कंधों पर आ गई है.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना