menu-icon
India Daily

मालिक सोच रहा था इशारे पर नचाएगा, बंदर ने दिखाया चाकू, निकाल दी हेकड़ी

Monkey Attacks On Owner: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदर को मदारी पर खूब गुस्सा आता है और वो हाथ में चाकू लिए उसपर हमला बोल देता है. बंदर के वार करने से पहले ही मदारी सावधान हो जाता है. इसके बाद वह बंदर से दूर हटने लग जाता है.इस वीडियो पर अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. आइए वीडियो को देखते हैं.

auth-image
India Daily Live
Monkey Attack On His Owner
Courtesy: Instagram

Monkey Attack On His Owner: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न तो कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं.  जिसे देखकर लोग हंसते हुए लोट-पोट हो जाते हैं. बंदर एक शरारती जानवरों में से एक है. बंदरों की हरकत लोगों को देखने में खूब मजा आता है. इंटरनेट पर भी बंदरों के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. बंदर से जुड़ा एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मदारी पर ही अटैक कर रहा होता है. बंदर की ये हरकत देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. 

जो लोग शहर में रहते हैं उन्होंने बंदर और मदारी का खेल बहुत कम ही देखा होगा. इस खेल में बंदर अपने मदारी के कहने पर तरह-तरह के करतब करते हुए दिखाता है. इस तमाशे को देख लोगों को खूब आनंद आता है. लेकिन किसी ने बंदर को मदारी पर अटैक करते हुए नहीं देखा होगा. 

बंदर ने मदारी पर बोला हमला

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर को मदारी पर खूब गुस्सा आता है और वो हाथ में चाकू लिए उसपर हमला बोल देता है. बंदर के वार करने से पहले ही मदारी सावधान हो जाता है. इसके बाद वह बंदर से दूर हटने लग जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पक @iam_road_king_5399 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "यह बंदर डरा रहा है, बस कुछ और नहीं". दूसरे व्यक्ति ने कमेंट किया, "मदारी ने मदिरा पी के सीन बजा दी डमरू की जगह". इसके अलावा भी लोग वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.