बिहार के बक्सर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बक्सर डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तस्वीर इतनी भयावह है कि देख कर कोई भी सिहर जाए. फिलहाल घटना स्थल से जो तस्वीर सामने आ रही उसमें ट्रेन के डिब्बे दो भागों में बंट में हो गए.
डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जहां ट्रेन दो हिस्सों में बट गई है. घटना डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही हो गई है. बता दें कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी. ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी. 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी. करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा का शिकार हो गई.
I an travelling to New Delhi to Patna Jn From Magadh Express 20802 After Buxer Station train has been break from middle @RailMinIndia @RailwaySeva @OfficeOfKNath @jitupatwari @INCIndia @aajtak @anjanaomkashyap @NakulKNath @ABPNews @narendramodi @AmitShah @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/mUwUhZsrD3
— Aryaman vishwakarma (@Aryamanvishwak2) September 8, 2024
मौके पर स्थानीय लोगों को भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. अधिकारी रूप से फिलहाल इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर सेवा को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
VIDEO | Magadh Express derails on Buxar-DDU-Patna rail section.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2024
(Source: Third Party)#Trainderailment pic.twitter.com/SwWzajwckT