menu-icon
India Daily

kolkata doctor rape-murder: 12 घंटे बंगाल बंद, सड़क पर उतरेंगी ममता ,डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ दिल्ली-बंगाल में विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों को दिल्ली में एम्स के साथ-साथ कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर विरोध मार्च करते देखा गया. आज भी देशभर में विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा. आईएमए ने कहा कि इन 24 घंटों के दौरान नियमित ओपीडी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं होंगी; हालांकि, अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

India Daily Live
kolkata doctor rape-murder
Courtesy: Social Media

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना ने पूरे देश को रोष से भर दिया है. कोलकाता से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सेमिनार हॉल से पिछले सप्ताह शुक्रवार की सुबह जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. कोलकाता में शुक्रवार 16 अगस्त को राजनीतिक विरोध प्रदर्शन और रैलियां देखने को मिलेंगी, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले के आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगी, जबकि भाजपा की महिला शाखा उनके इस्तीफे की मांग को लेकर उनके आवास तक मोमबत्ती जुलूस निकालेगी.

ममता बनर्जी ने कोलकाता की प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है. इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस घटना और उसके बाद गुरुवार सुबह आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है. आईएमए का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर और फिर स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में 17 अगस्त को डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने वाले हैं.

दिल्ली में भी विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में सैकड़ों लोग रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ शामिल हुए. दिल्ली में और अधिक विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है, क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार, 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, जहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्थित है, पर विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है.

कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामला

  • सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ के विरोध में तथा मेडिकल प्रतिष्ठान में महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 16 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है.
  • भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल के सभी जिला मुख्यालयों में मौन मोमबत्ती मार्च का आयोजन करेगी.
  • राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर 16 अगस्त को शाम छह बजे मार्च निकाला जाएगा. 
  • जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई बर्बरता के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का काम बंद रखने का आह्वान किया है. 
  • दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) शुक्रवार को दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय राजधानी के निर्माण भवन से संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी गुरुवार को बलात्कार-हत्या की घटना पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक की और एसोसिएशन ने शुक्रवार को शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.
  • आईएमए ने कहा कि इन 24 घंटों के दौरान नियमित ओपीडी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं होंगी; हालांकि, अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने भी 16 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.
  • बंगाली फिल्म और टेलीविजन उद्योग के लोगों ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ हाथ मिलाया है.
  • 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर बलात्कार और हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. बुधवार को आरजी कर अस्पताल के प्रदर्शन स्थल और अस्पताल परिसर में भीड़ ने तोड़फोड़ की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.