Ghaziabad Crime: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले एक अधिवक्ता बिजली कटौती पर भड़क गया. उसने बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोल दिए. वकील ने दोनों नेताओं को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे. देर रात में जब लोगों ने उसकी पोस्ट देखी तब उसका विरोध शुरु हुआ. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तब वह हरकत में आ गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वकील को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने अधिवक्ता से काफी देर तक कोतवाली में पूछताछ भी की.
इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 13 के रहने वाले हिमांशु कौशिक दिल्ली के पटियाला कोर्ट में वकील है, 19 जून की रात भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान होकर पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द बोल दिए. पुलिस ने बताया कि डायल 112 पर लोगों ने कॉल कर वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हिमांशु को देर रात में ही घर से गिरफ्तार कर लिया.