menu-icon
India Daily

'डूबे घर-गांव', यूपी में आसमान से बरसी मौत, यहां वाटरफॉल का दिखा रौद्र रूप'...आज अलर्ट जारी

मानसून पूरे देश में सक्रिय है. सबसे ज्यादा असर देश के पश्चिम राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा में देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज यानी 14 जुलाई को तमाम राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि असम, मेघालय, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश और झारखंड में तेज बारिश हो सकती है.वहीं बात बिहार की करें तो यहां के रोहतास में कल यानि शनिवार को कैमूर की पहाड़ी पर मां तुतला भवानी धाम में आई अचानक बाढ़ के कारण 6 से ज्यादा सैलानी फंस गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सैलानियों का रेस्क्यू किया.

वन विभाग की टीम ने सभी फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बाहर सुरक्षित निकाल लिया है. किसी के हताहत होने की खबर अब तक नहीं मिली है. लोगों के मुताबिक जब वे लोग कुंड में नहा रहे थे तब पानी सामान्य था. अचानक से पानी बढ़ने लगा. हमें नहीं लगा था कि पानी इतना बढ़ जाएगा. वाटरफॉल के बहाव ने इतना रौद्र रूप ले लिया कि देखते ही देखते चंद्र मिनट में नजारा बदल गया. पत्थर पर बैठे 6 से ज्यादा सैलानी पानी के तेज बहाव में घिर गए. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सैलानियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

उत्तर प्रदेश में यहां एक दिन यानी गुरुवार को बिजली गिरने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है. इसलिए अब यहां टाइम ऑफ अराइवल तकनीक पर आधारित सिस्टम लगाया जाएगा. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक IMD फिलहाल किसी क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना के बारे में चेतावनी देने के लिए रडार-बेस्ड सिस्टम और सेटेलाइट डेटा पर निर्भर है, लेकिन यह रियल टाइम अलर्ट नहीं माना जाता है. Tau सिस्टम बिजली गिरने की संभावना का 30 मिनट पहले पता लगाकर चेतावनी दे सकता है. कमोबेश सभी राज्यों में बाढ़ और बारिश की यह तस्वीर है. ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखिए