सुप्रीम कोर्ट ने नीट को क्लीन चिट दे दी है. साढ़े तीन महीनों से NEET पर जारी विवादों पर भी अब ब्रेक लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि नीट यूजी का अब रि एग्जाम नहीं होगा. तो इधर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और उधर केंद्र ने भी राहत की सांस ली. धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर हमला बोला और उनसे और पूरे विपक्ष से माफी मांगने को कहा.
नीट यूजी परीक्षा 571 शहरों के 4750 केंद्रों के अलावा 14 विदेशी शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान कई सेंटर पर धांधली हुई. NEET का 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से पेपर लीक को लेकर छात्रो का आक्रोश सामने आया. सबसे पहले इस परीक्षा में बिहार में पेपर लीक की खबर ने तूल पकड़ा. कई सेंटर पर ग्रेस मार्क दिए गए. एक सेंटर से कई टॉपर्स निकले.
परीक्षा का पेपर लीक का मामला सामने आने पर नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने और परिणाम रद्द करने की मांग की गई. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई पूरी हुई. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने पांचवीं सुनवाई को दौरान यह आदेश दिया कि NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी. CJI ने कहा, पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.