menu-icon
India Daily

Katrina Kaif Pregnancy: बेबी बंप के साथ कैटरीना कैफ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति विक्की कौशल संग तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर फैंस को खुशखबरी दी है. दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें कैटरीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं और विक्की ने प्यार से उनके बंप पर हाथ रखा हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Katrina Kaif Pregnancy
Courtesy: social media

Katrina Kaif Pregnancy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर फैंस को खुशखबरी दी है. दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें कैटरीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं और विक्की ने प्यार से उनके बंप पर हाथ रखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा, 'हम अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं, हमारे दिल खुशी से भरे हैं.'

कैटरीना और विक्की की प्रेग्नेंसी की अफवाहें लंबे समय से सुर्खियों में थीं. फैंस और मीडिया में इसकी चर्चा जोरों पर थी, लेकिन इस कपल ने चुप्पी साधे रखी थी. आखिरकार इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. तस्वीर और उनके कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक हर कोई इस कपल के लिए अपनी खुशी जाहिर कर रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना, जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और विक्की, जो अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, अब माता-पिता बनने की नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. इस जोड़ी की सादगी और प्यार ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है और अब ये खुशखबरी उनके रिश्ते को और खास बना रही है.

फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस स्टार कपल का नन्हा मेहमान कब आएगा. सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं. कैटरीना और विक्की की यह तस्वीर न सिर्फ उनकी खुशी को दर्शाती है, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक खूबसूरत पल बन गई है.