menu-icon
India Daily

नरसिंहपुर में बीजेपी नेता ने निकाली तिरंगा यात्रा, तिरंगे का किया अपमान!

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा में में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

auth-image
India Daily Live

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा में में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

कहा जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान तिरंगे का अपमान किया गया. रिपोर्ट के अनुसार  मंत्री एक खुली जीप पर संवार थे और इस जीप के बोनट पर तिरंगा चिपकाया गया था जोकि ध्वज संहिता का उल्लंघन है.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी भारतीय ध्वज संहिता 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा (2) के बिंदु 11 के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को वाहन, रेलगाड़ी, नाव अथवा वायुयान के ऊपर, बगल अथवा पीछे से ढंकने के काम में नहीं लगाया जाएगा.