menu-icon
India Daily
share--v1

India Daily Conclave के मंच पर रामायण और समाजवाद पर भिड़ गए BJP और सपा के नेता

auth-image
India Daily Live
 

India Daily Conclave: इंडिया डेली लाइव कॉन्क्लेव में बीजेपी और समादवादी पार्टी के नेता बीच जमकर बहस हुई. समाजवाद को लेकर सपा के नेता सनील साजन ने कहा कि राम सबसे बड़े समाजवादी थे. भगवान राम ने सबके थे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये केवल तुलसी के राम पढ़कर आए हैं. इन्होंने कबीर के राम, केवट के राम और शबरी के राम को नहीं पढ़ा है. बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. विकाश पर बात करने के लिए इनके पास कोई कुछ नहीं है. 

इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि काश अखिलेश यादव ने राम को पढ़ा होता तो  राम ने अपने पिता के कहने पर 14 वर्ष का वनवास उठाया था, लेकिन अखिलेश यादव ने पिता को अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी पर कब्जा करने का काम किया. चाचा को घर से न निकालते. इन्होंने रामायण का अपमान किया. जनता फिर से सपा को सबक सिखाएगी.