आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के केस में हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं. मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल के खिलाफ अब अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज करा दी है. अब AAP की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया क्योंकि उनके खिलाफ जांच चल रही है. आतिशी ने कहा कि इस बात की निष्पक्ष जांच हो जानी चाहिए कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के किन नेताओं के संपर्क में थीं और उनकी किससे बात हुई थी.
इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जो अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर का CCTV फुटेज है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल को महिला सुरक्षाकर्मी घर से बाहर ले जा रही हैं. इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी भी देखे गए. इसमें यह भी देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल आराम से चल भी पा रही हैं और वह खुद ही सुरक्षाकर्मियों के साथ बाहर जा रही हैं.
Footage of Swati Maliwal being escorted out of Kejriwal's residence by lady security officer.
She seems fine and cooperative. pic.twitter.com/xwnfJtBCDS— Nehr_who? (@Nher_who) May 18, 2024Also Read
इस मामले में अभी तक स्वाति मालीवाल ने शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज करा दी है. दिल्ली पुलिस शुक्रवार को स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम हाउस लेकर पहुंची थी जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. इसके पहले, सीएम हाउस पर पहुंची FSL टीम ने सबूत भी इकट्ठा किए थे. इस बीच स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं कि सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है.
#WATCH | AAP leader & Delhi minister Atishi says, "...The way ED, CBI, anti-corruption bureau, Income tax dept, Economic Offences Wing were used to blackmail opposition leaders and make them join BJP, similarly in Swati Maliwal case also same formula was used. There is a case… pic.twitter.com/YAwUbZ1gov
— ANI (@ANI) May 18, 2024
BJP पर भड़क गईं आतिशी
स्वाति मालीवाल केस में AAP की ओर से पक्ष रख रहीं आतिशी ने कहा है, 'बीजेपी हर काम स्पष्ट तौर पर करती है. वह ईडी को नेताओं के पीछे स्पष्ट तौर पर लगाती है. वह सीबीआई को नेताओं के पीछे लगाती है. वह इनकम टैक्स विभाग और ACB को विपक्ष के नेताओं के पीछे लगाती है. अगर बीजेपी ऐसे षड्यंत्र नहीं करती तो प्रफुल्ल पटेल उनकी पार्टी में कैसे आए? छगन भुजबल कैसे आए? अजित पवार कैसे आए? हिमंत बिस्व सरमा कैसे आए? ये तो बिल्कुल साफ-साफ उदाहरण हैं कि किस तरह से इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया ताकि विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करके उन्हें बीजेपी में लाया जा सके.'
आतिशी ने आगे कहा, 'ठीक उसी तरह से स्वाति मालीवाल के केस में भी किया गया. स्वाति मालीवाल जी पर ACB द्वारा केस होता है. एफआईआर होती है, उसकी जांच हो रही है और उसी के माध्यम से स्वाति मालीवाल जी से यह षड्यंत्र रचाया जाता है. उनको चुनाव से ठीक पहले मोहरा बनाया जाता है. मैं फिर से कह रही हूं कि निष्पक्ष जांच हो जाए कि कौन किसके संपर्क में था. बीजेपी के किन नेताओं से स्वाति मालीवाल मिलीं, कब मिलीं, फोन पर क्या बात हुई, वॉट्सऐप पर क्या संपर्क रहा, इस पर जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.'
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके पीए बिभव कुमार ने स्वाति से मारपीट की. वहीं, बिभव का कहना है कि स्वाति जबरन सीएम हाउस में घुसने की कोशिश कर रही थीं जबकि उनके पास सीएम से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं थी. इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.