menu-icon
India Daily

पूरे 12 डिजिट दिखाए बिना अपने आधार की कॉपी शेयर करने का आसान तरीका, पढ़ें गाइड

अगर आप आधार कार्ड के फ्रॉड को लेकर चिंता में रहते हैं और इससे बचना चाहते हैं, तो आपको मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
पूरे 12 डिजिट दिखाए बिना अपने आधार की कॉपी शेयर करने का आसान तरीका, पढ़ें गाइड
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय में काफी जरूरी हो गया है. यह 12 डिजिट का नंबर है जो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी करता है. इससे लोग कई सरकारी कामों का लाभ ले सकेत हैं. चाहें आधार एडमिशन हो या बैंक का कोई काम, कई काम आधार के जरिए आसानी से किए जा सकते हैं. फाइनेंशियल और पर्सनल वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए इसकी जरूरत पड़ती है.

हालांकि, आजकल आधार कार्ड को लेकर कई फ्रॉड सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स लोगों के आधार की जानकारी चुराकर उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आप मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके आधार कार्ड का नंबर किसी के सामने रिवील नहीं होगा. अब मास्क्ड आधार क्या है और इसे कैसे डाउनलोड किया जाता है, चलिए जानते हैं.

क्या है मास्क्ड आधार?

मास्क्ड आधार एक सुरक्षित वर्जन है, जिसमें आइडेंटिफिकेशन नंबर के पहले आठ डिजिट छिपे होते हैं. इसमें केवल आखिरी चार डिजिट ही नजर आते हैं. ये कुछ इस तरह दिखाई देता है- xxxx-xxxx-1234. इस कार्ड के जरिए किसी को भी आपकी पूरी डिटेल नहीं मिलती है. इससे धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है. बता दें कि यह पूरी तरह से वैध माना जाता है. मास्क्ड आधार का इस्तेमाल ज्यादातर ई-KYC के लिए किया जाता है.

UIDAI वेबसाइट के जरिए मास्क्ड आधार को कैसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद My Aadhaar टैब पर जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें.

  • फिर आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर/ 28-डिजिट का एनरोलमेंट ID (EID)/ 16 डिजिट का वर्चुअल ID (VID) एंटर करना होगा.

  • इसके बाद कैप्चा कोड से वेरिफाई करें. फिर Send OTP पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

  • फिर नीचे एक बॉक्स दिया गया होगा, जिसमें लिखा होगा- “क्या आप मास्क्ड आधार चाहते हैं”? इस पर टिक कर दें.

  • फिर अपनी पहचान कन्फर्म करें और वेरिफिकेशन कोड डालें. फिर Download पर टै करें. ने के लिए मिला हुआ वेरिफिकेशन कोड डालें और वेरिफाई और डाउनलोड चुनें.

  • इसके बाद आपका मास्क्ड आधार पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF डॉक्यूमेंट में डाउनलोड हो जाएगा.

  • यह पासवर्ड से ओपन होगा, जो आपके नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों और आपका बर्थ ईयर होगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आपका नाम ANIKA है और आपका बर्थ ईयर 1990 है, तो आपका पासवर्ड होगा ANIK1990.

mAadhaar ऐप के जरिए मास्क्ड आधार को कैसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले फोन में mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें.

  • फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और वेरिफिकेशन के लिए मिला हुआ OTP सबमिट करें.

  • इसके बाद डैशबोर्ड पर जाएं. फिर Get Aadhaar पर जाएं और Download Aadhaar चुनें.

  • इसके बाद कुछ आधार टाइप ऑप्शन दिए गए होंगे, उनमें से Masked Aadhaar चुनें.

  • अपना आधार नंबर, EID, या VID डालें, और कैप्चा कोड डालें.

  • अब OTP जेनरेट करें. ओटीपी को वेरिफाई करें और डाउनलोड चुनें.

  • आपका मास्क्ड आधार अब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.