menu-icon
India Daily

दिल्‍ली में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 12 लाख में इन 4 जगहों पर आज से फ्लैट्स की बुकिंग शुरू; जानें प्रॉसेस

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 लॉन्च की है, जिसके तहत नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में 1,500 से ज्यादा रेडी-टू-मूव फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
DDA Flats 2025 India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिल्ली में घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 लॉन्च कर दी है. इस योजना के तहत बेहद किफायती दरों पर राजधानी के चार इलाकों में 1,500 से ज्यादा रेडी-टू-मूव फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन फ्लैट्स की बुकिंग आज यानी 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है.

डीडीए की यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से दिल्ली में किराए के मकानों में रह रहे हैं और अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. इस स्कीम के तहत ईडब्ल्यूएस (EWS) और एलआईजी (LIG) कैटेगरी के फ्लैट्स उपलब्ध हैं. ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपये तय की गई है, जबकि एलआईजी फ्लैट्स के लिए यह राशि 1 लाख रुपये रखी गई है.

क्या है फ्लैट्स की लोकेशन?

इस योजना के तहत फ्लैट्स दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में बनाए गए हैं. नरेला और शिवाजी मार्ग में केवल EWS फ्लैट हैं, जबकि रोहिणी और रामगढ़ कॉलोनी में केवल LIG फ्लैट उपलब्ध हैं. फ्लैट्स की कीमतें 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 32.7 लाख रुपये तक जाती हैं. सभी फ्लैट्स तैयार हैं, यानी खरीदार को कब्जा मिलते ही वह अपने घर में शिफ्ट हो सकता है.

कहां हैं सबसे ज्यादा फ्लैट्स?

नरेला में सबसे ज्यादा 1120 फ्लैट्स बनाए गए हैं जिनका साइज 34.8 से 35.1 वर्गमीटर के बीच है. इन फ्लैट्स की मूल कीमत 13.7 लाख से 13.8 लाख रुपये थी, लेकिन DDA ने 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की है, जिससे इनकी कीमत घटकर 11.8 से 11.9 लाख रुपये रह गई है.

क्या है फ्लैट्स की कीमत?

रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 308 LIG फ्लैट्स उपलब्ध हैं जिनका आकार 33 से 34 वर्गमीटर है. इनकी कीमत 14 से 14.2 लाख रुपये के बीच है और इन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है. वहीं, रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी के पास) में 73 LIG फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत 15.3 से 16.9 लाख रुपये थी, लेकिन 15 प्रतिशत छूट के बाद अब ये 13.1 से 14.5 लाख रुपये के बीच मिलेंगे.

जानें कैसे करें सम्पर्क?

शिवाजी मार्ग पर 36 EWS फ्लैट्स हैं जिनका साइज 33 से 45 वर्गमीटर है. इनकी कीमत 25.2 से 32.7 लाख रुपये तक है और इन पर कोई छूट नहीं दी गई है. यह सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी हैं और इनका आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति DDA की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-11-0332 पर संपर्क किया जा सकता है.