menu-icon
India Daily

आम आदमी के लिए आने वाली है 'वंदे साधारण' एक्सप्रेस, जानें इन सुविधाओं से होगी लैस!

Vande Sadharan Train: देश में चलते वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से होकर जाना शुरू कर चुकी है. अब इसके साथ ही वंदे साधारण ट्रेन चलाने की भी तैयारी भारतीय रेल ने शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
आम आदमी के लिए आने वाली है 'वंदे साधारण' एक्सप्रेस, जानें इन सुविधाओं से होगी लैस!

नई दिल्ली : देश में चलते वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के लगभग सभी बड़े शहरों से होकर जाना शुरू कर चुकी है. हालांकि देश के अधिकांश लोग अभी भी इससे यात्रा करने में अपने बजट को सेट नहीं कर पा रहे हैं. इसी सब स्थित को देखकर भारतीय रेलवे ने वंदे भारत को लोगों के बजट के अनुरूप भी लाने की तैयारी चल रही है.

चेन्नई में इसको लेकर चल रही है तैयारी

वंदे भारत को नए तरीके से लाने की तैयारी चल रही है, हालांकि इसके नाम को लेकर अभी कोई घोषणा तो नहीं हुई है. वहीं रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके डिब्बों को बनाने की तैयारी चेन्नई स्थित इंटेग्रल कोट फैक्टी में शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आने वाले साल में इसको पूर्ण रूप से तैयार हो जाने की संभावना है. वहीं इसके सभी डिब्बे सेकेंड क्लास के होंगे. इसके किराए को लेकर अभी कुछ तय नहीं हो पाया है.

 इन सुविधाओं से होगी युक्त

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत में सामान्य यात्रियों के यात्रा के लिए जिस नए कोच की तैयारी कर रही है बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में कुल 24 कोंच होंगे. इसके साथ ही इस ट्रेन का किराया आम नागरिक के लिए बेहतर हो इसके होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं यह ट्रेन यात्री सूचना प्रणाली, चार्जिंग प्वॉइंट और बायो वैक्यूम शौचालय से लैस होगी. इसके साथ ही इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे साथ ही ऑटोमैटिक डोर सिस्टम भी होने की संभावना है. इस ट्रेन पर वंदे भारत की तरह ही स्टॉपेज को भी कम ही रखा जाएगा.

इसे भी पढे़ं- Indian Railways : देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां कोई नहीं करता सफर, फिर भी खरीदे जाते हैं टिकट, जानें पीछे की दिलचस्प कहानी