अल्ट्राटेक के बोर्ड मेंबर्स ने रविवार को इंडिया सीमेंट में 32.72 फीसदी स्टेक खरीदने की मंजूरी दे दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट चेन्नई सुपरकिंगस की प्रमोटर है. आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट में जून में 268 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. यह प्रारंभिक अधिग्रहण होगा. रविवार की इसकी घोषणा की गई है. अब आपको लग रहा होगा कि इंडिया सीमेंट को अल्ट्राटेक के अधिग्रहण करने से महेंद्र सिंह धोनी का क्या कनेक्शन है? तो जवाब है कि धोनी इंडिया सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी को इंडिया सीमेंट्स की ओर से वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) के पद के लिए यह जॉब ऑफर मिला था, जिसके बाद उन्हें CSK ने 8.82 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
इस नए कदम से सीएसके पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंडिया सीमेंट में आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी से सीएसके प्रमोटरों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास सीएसके में अच्छी खासी हिस्सेदारी बताई जा रही है.
वित्त मामलों के जानकारों का कहना है कि इंडिया सीमेंट में अल्ट्राटेक की नियंत्रक हिस्सेदारी से आईपीएल फ्रेंचाइज CSK पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एन श्रीनिवासन और उनके परिवार की चेन्नई सुपर किंग्स में 28.14 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की बात कही जा रही है.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमोटरों की सूची में 7 नाम हैं. इसमें ईडब्ल्यूएस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट (21.47 प्रतिशत), फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रस्ट और सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में रूपा गुरुनाथ (6.48 प्रतिशत), एन श्रीनिवासन (0.14 प्रतिशत), चित्रा श्रीनिवासन (0.02 प्रतिशत), रूपा गुरुनाथ (0.01 प्रतिशत), एस के अशोक बालाजे (0.02 प्रतिशत), और राजम कृष्णमूर्ति (1,940 शेयर).
CSK में भी होगा बिड़ला ग्रुप का दखल, जा सकता है माही का पद?
रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया सीमेंट्स शेयरहोल्डर्स ट्रस्ट ने CSK के अपने लगभग पूरे शेयर इंडिया सीमेंट्स के पात्र प्रमोटर और गैर-प्रमोटर शेयरधारकों को वितरित कर दिए हैं.
अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही खरीद ली थी. नए अधिग्रहण से उसके पास इंडिया सीमेंट में 55.49 फीसदी हिस्सेदारी आ जाएगी. ऐसे में इंडिया सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट धोनी का पद पर बने रहना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि नया बोर्ड आने के बाद उसका इंडिया सीमेंट में पूरा दखल होगा इसके साथ ही सीएसके में भी आदित्य बिड़ला ग्रुप का दखल होगा.
2023 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट ने इंडिया सीमेंट्स के गैर-प्रवर्तक शेयरधारकों को 384,882 CSK के शेयर और इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटरों को 86.7 मिलियन शेयर वितरित किए थे.