नई दिल्ली: दिसंबर शुरू होने वाला है और यह महीना बैंक कस्टमर्स के लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे. इन लगातार छुट्टियों की वजह से, कस्टमर्स को अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम पूरे करने में देरी हो सकती है. इसलिए पहले से प्लानिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है.
बैंक की छुट्टियां अक्सर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं क्योंकि उनमें से कई रीजनल त्योहारों और लोकल सेलिब्रेशन पर आधारित होती हैं. इसलिए, पूरे देश में सभी 18 दिन छुट्टियां नहीं होंगी. हर राज्य का अपना हॉलिडे शेड्यूल होगा. फिर भी, कस्टमर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी लोकल ब्रांच किन दिनों बंद रहेगी ताकि वे अपने काम उसी हिसाब से प्लान कर सकें.
महीने की शुरुआत 1 दिसंबर से छुट्टियों के साथ होती है, जब उत्कल दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस की वजह से ईटानगर और कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे. 3 दिसंबर को, सेंट फ्रांसिस जेवियर के त्योहार की वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद, रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार जैसी रेगुलर हफ्ते की छुट्टियां भी लिस्ट में जुड़ जाएंगी.
12 दिसंबर को, पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन, 13 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. एक और रविवार की छुट्टी 14 दिसंबर को है. और भी रीजनल छुट्टियां होंगी जैसे 18 दिसंबर शिलॉन्ग में, 19 दिसंबर पणजी में गोवा लिबरेशन डे के लिए और 20–22 दिसंबर सिक्किम में लोसूंग/नामसोंग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए.
24 दिसंबर आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में; 25 दिसंबर पूरे देश में क्रिसमस के लिए और 26–27 दिसंबर कुछ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में. महीना 30 और 31 दिसंबर को कुछ और रीजनल छुट्टियों के साथ खत्म होता है. हालांकि यह लंबी लिस्ट चिंताजनक लग सकती है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
UPI, मोबाइल बैंकिंग ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल बैंकिंग सर्विस 24/7 काम करती रहेंगी. हालांकि, अगर आपको चेक, लॉकर या डॉक्यूमेंट से जुड़े काम के लिए ब्रांच जाना है, तो आखिरी समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए पहले से प्लान बनाना सबसे अच्छा है.