menu-icon
India Daily

चंडीगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी पैरी की सरेआम गोलियों से हत्या, शहर में खौफ बढ़ा

चंडीगढ़ में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सोमवार शाम सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. सेक्टर-26 में जिम जाते समय क्रेटा सवार हमलावरों ने उसकी कार रोककर दस राउंड फायर किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

auth-image
Reepu Kumari

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में शामिल इंद्रप्रीत सिंह पैरी को बीच सड़क गोलियों से भून दिया गया. तेज फायरिंग से आसपास के लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पैरी की हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और कई कुख्यात गैंगस्टरों से उसके संबंध रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने शहर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया. इस मामले पर पूरी जानकारी वीडियो में दी गई है.