नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है. दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होने वाला तीसरा वनडे सीरीज का फैसला करेगा.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने की पूरी संभावना है. खासकर प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर की जगह खतरे में दिख रही है. हालांकि, दोनों के साथ में बाहर होने की संभावना कम है.
दूसरे वनडे में भारत ने 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उसे बचाने में नाकाम रहा. इस हार की सबसे बड़ी वजह रहे कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृषना. उन्होंने सिर्फ 8.2 ओवर में 85 रन लुटा दिए और इकॉनमी रेट 10 से ऊपर चला गया. हालांकि दो विकेट लिए लेकिन महंगे साबित हुए. पहले मैच में भी उनकी इकॉनमी 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा थी.
कप्तान केएल राहुल दूसरे मैच के दौरान कई बार उन पर नाराज दिखे. अब टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर से भरोसा उठा चुका लगता है. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है, जो तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं और निचले क्रम में बल्ले से योगदान दे सकते हैं.
तमिलनाडु के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. पहले दो मैचों में बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दिया और गेंदबाजी में भी सिर्फ 7 ओवर ही फेंके गए. टीम के पास ऋषभ पंत, टिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे धांसू बल्लेबाज बेंच पर बैठे हैं.
अगर कृष्णा और सुंदर दोनों बाहर हो गए तो टीम के पास सिर्फ पांच नियमित गेंदबाजी विकल्प बचेंगे. नितीश रेड्डी पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं लेकिन छठा विकल्प कौन होगा यह सवाल बरकरार है. पार्ट टाइम स्पिन में टिलक या कोई और मदद कर सकता है लेकिन यह जोखिम भरा कदम होगा. फिर भी सीरीज जीतने के लिए टीम मैनेजमेंट बड़ा दांव खेल सकता है.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.