menu-icon
India Daily

20 रुपये भरने पर मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस कवर, सरकार ने शुरू की नई योजना; जानें कैसे करें अप्लाई

आज महंगे हेल्थ इंश्योरेंस के बीच सरकार की PMSBY योजना सिर्फ ₹20 में ₹2 लाख का एक्सीडेंट कवर देती है. कम आय और असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बेहद फायदेमंद है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
PM Suraksha Bima Yojana India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आजकल हेल्थ इंश्योरेंस बहुत महंगा हो गया है और बहुत से लोग खासकर कम इनकम वाले और अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर से इसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) शुरू की. इस स्कीम के तहत, कोई भी सिर्फ ₹20 हर साल पे करके ₹2,00,000 तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज पा सकता है. यह इस स्कीम को देश के सबसे सस्ते इंश्योरेंस ऑप्शन में से एक बनाता है. एलिजिबिलिटी, फायदों और अप्लाई करने के तरीके के यहां जानें

PMSBY मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम है. अगर किसी व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है या वह हमेशा के लिए विकलांग हो जाता है, तो यह स्कीम ₹2 लाख का इंश्योरेंस कवरेज देती है. थोड़ी विकलांगता होने पर, ₹1 लाख दिए जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सालाना प्रीमियम सिर्फ ₹20 है, जिससे यह सबसे गरीब परिवारों के लिए भी आसान हो जाता है.

कौन अप्लाई कर सकता है?

18 से 70 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक PMSBY के लिए अप्लाई कर सकता है. एप्लीकेंट का बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि प्रीमियम की रकम हर साल ऑटो-डेबिट हो जाती है. स्कीम का कवरेज पीरियड 1 जून से 31 मई तक है, इसलिए सालाना प्रीमियम 31 मई से पहले देना होगा. जॉइंट अकाउंट होल्डर अकेले भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें हर व्यक्ति के लिए ₹20 देने होंगे. अगर किसी के कई बैंक अकाउंट हैं, तो स्कीम का इस्तेमाल सिर्फ एक अकाउंट के जरिए किया जाना चाहिए, क्योंकि डुप्लीकेट कवरेज की इजाजत नहीं है.

कितना इंश्योरेंस अमाउंट मिलता है?

  • एक्सीडेंट में मौत या परमानेंट डिसेबिलिटी के लिए ₹2,00,000
  • पार्शियल डिसेबिलिटी के लिए ₹1,00,000

यह PMSBY को उन परिवारों के लिए बहुत फायदेमंद बनाता है जो महंगे इंश्योरेंस प्लान नहीं खरीद सकते.

PMSBY के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस स्कीम के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है. आप ऑफिशियल PMSBY वेबसाइट, अपनी बैंक ब्रांच, बैंक पोर्टल, या नेट बैंकिंग सर्विस के जरिए एनरोल कर सकते हैं. अप्लाई करते समय, अपने नॉमिनी डिटेल्स देना जरूरी है ताकि आपके परिवार को बिना देरी के बेनिफिट्स मिलें. बढ़ते मेडिकल और एक्सीडेंटल रिस्क के साथ, यह सरकारी स्कीम कम से कम खर्च पर एक बड़ा फाइनेंशियल शील्ड देती है, जिससे यह हर एलिजिबल नागरिक के लिए जरूरी हो जाता है.