नई दिल्ली: दिसंबर शुरू होते ही, कई बड़े बदलाव आपकी जेब, महीने के बजट और यहां तक कि आपके जरूरी सरकारी कामों पर भी असर डालने वाले हैं. टैक्स की डेडलाइन से लेकर फ्यूल प्राइस अपडेट तक, दिसंबर का पहला हफ्ता कई फाइनेंशियल बदलाव लाएगा जिनके लिए आपको तैयार रहना होगा. चाहे आप सरकारी कर्मचारी हों, टैक्सपेयर हों, पेंशनर हों या कोई ऐसा व्यक्ति जो रेगुलर LPG और हवाई यात्रा करता हो, ये अपडेट सीधे आप पर असर डाल सकते हैं.
केंद्र सरकार के जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें यह प्रोसेस 30 नवंबर तक पूरा करना होगा. उन्हें CRA पोर्टल के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करनी होगी या अपने संबंधित नोडल ऑफिसर को जरूरी फॉर्म जमा करना होगा. इस तारीख के बाद, UPS में स्विच करने का ऑप्शन बंद हो जाएगा. डेडलाइन मिस करने पर कर्मचारियों को नए पेंशन सिस्टम में जाने का मौका नहीं मिल पाएगा.
टैक्सपेयर्स के लिए, 30 नवंबर भी एक जरूरी तारीख है. अक्टूबर में सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS स्टेटमेंट इस डेडलाइन तक जमा करने होंगे. जिन्हें सेक्शन 92E के तहत ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्ट फाइल करनी है, उन्हें भी इसी तारीख तक प्रोसेस पूरा करना होगा.
इसके अलावा, भारत में काम कर रही विदेशी कंपनियों की सब्सिडियरी कंपनियों को फॉर्म 3CEAA फाइल करना होगा. फाइलिंग में किसी भी तरह की देरी से पेनल्टी, नोटिस या दूसरे कानूनी मामले हो सकते हैं. इसलिए, टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे डेडलाइन से पहले सभी पेंडिंग काम पूरे कर लें.
1 दिसंबर से, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में बदलाव किया जाएगा. अगर रेट बढ़ते हैं, तो हवाई टिकट की कीमतें भी बढ़ सकती हैं. इससे अक्सर यात्रा करने वालों और दिसंबर में छुट्टियों की यात्रा की योजना बनाने वालों पर असर पड़ सकता है.
पेंशनर्स को अपनी पेंशन लेते रहने के लिए 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. यह बैंक, पोस्ट ऑफिस या डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण ऐप के ज़रिए किया जा सकता है. अगर समय पर जमा नहीं किया गया, तो सर्टिफिकेट मिलने तक पेंशन पेमेंट रुक सकता है.
LPG की कीमतें हर महीने की शुरुआत में बदली जाती हैं. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें हाल ही में कम की गई थीं, लेकिन घरेलू LPG की नई कीमतें 1 दिसंबर को घोषित की जाएंगी, जिससे घर के बजट पर असर पड़ सकता है.