menu-icon
India Daily
share--v1

आपके आधार कार्ड पर कई लोग चला रहे हैं सिम कार्ड!, नहीं है आपको पता तो ऐसे करें ब्लॉक

Sim Cards Registered Aadhaar: दूरसंचार विभाग की ओर से एक पोर्टल जारी किया था. इस पोर्ट के जरिए आप इस बात की जानकारी निकाल सकते हैं कि वर्तमान समय में आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड एक्टिव हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
आपके आधार कार्ड पर कई लोग चला रहे हैं सिम कार्ड!, नहीं है आपको पता तो ऐसे करें ब्लॉक

नई दिल्ली: क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ज एक्टिव हैं. आपको बता दें देश में एक आधार कार्ड पर सिर्फ 9 सिम कार्ड ली जा सकती है. अगर आप भी इस बात की जानकारी निकालना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं और जिन सिम कार्ड को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और बंद कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. आईए आपको बताते हैं कि अगर आपके आधार कार्ड पर कोई और सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है तो इस बात की जानकारी कैसे हासिल करें और साथ ही साथ ऐसे सिम कार्ड को बंद कैसे कराएं.

कौन इस्तेमाल कर रहा है सिम
आपके आधार कार्ड पर गलत तरीके से सिम कार्ड को कौन इस्तेमाल कर रहा है इसकी जानकारी निकालने के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से एक पोर्टल जारी किया था. इस पोर्ट के जरिए आप इस बात की जानकारी निकाल सकते हैं कि वर्तमान समय में आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड एक्टिव हैं.

जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
आपको सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. सत्यापन करने के लिए अपने मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें. इसके बाद एक नया इंटरफेस खुलेगा जिस पर यह जानकारी होगी कि आपकी आईडी से कितने नंबर लिंक हैं.

ये भी पढ़ें: IPO के नियम में किया गया है बड़ा बदलाव, महज 3 दिन में होगा अप्लाई से लेकर अलॉटमेंट

नंबर को ब्लॉक कैसे करें
अगर इस दौरान आपको कोई ऐसा नंबर दिखते है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं तो उस नंबर को यहां रिपोर्ट भी कर सकते हैं. आपके द्वारा नंबर को रिपोर्ट किए जाने के बाद सरकार की ओर से जांच की जाएगी और जांच पूरी होने पर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

एक आईडी पर 9 सिम
गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के अनुसार एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर, असम समेत कुछ राज्यों में सिर्फ 6 सिम कार्ड दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Ayushman Card: बिना पैसे आप भी करा सकते हैं पांच लाख रुपए तक का इलाज, एक क्लिक में जाने इसके लिए क्या करें