Business News: शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाले ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में गिरावट का दौर जारी है. सोमवार को यह शेयर 4.26% की गिरावट के साथ 100 रुपए से नीचे आ गया और इसने 97.85 रुपए का अपना दिन का लो बनाया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 2.59% की तेज गिरावट के साथ 99.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर ने 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपए का अपना रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद से लगातार इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है. लगातार गिरावट के बाद भी अभी भी यह शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस 76 से काफी ऊपर है.
ओला के शेयर में लगातार देखने को मिल रही गिरावट ने कंपनी के निवेशकों को चिंता में डाल दिया है. वहीं जो निवेश इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा नहीं कमा पाए थे वो अब इस गिरावट को मौके की तरह देख रहे हैं.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि वर्तमान स्तर पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीद लेने चाहिए या अभी और इंतजार करना चाहिए?
क्या करती है कंपनी
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े उत्पाद जैसे बैंटरी पैक और मोटर बनाती है.
हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि वह दिसंबर 2024 तक अपने सर्विस सेंटर की संध्या बढ़ाकर दोगुना यानी 1000 कर देगी. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए कई सकारात्मक कदम उठा रही है. कंपनी द्वारा उठाए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट्स बोले- अभी दूर रहें नए निवेशक
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बथिनी ने बताया लिस्टिंग के बाद 100% रिटर्न देने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में कंसॉलिडेशन का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशक कंपनी के शेयर होल्ड रख सकते हैं लेकिन मध्य और अल्पावधि वाले निवेशकों को स्टॉप लॉस लगाने की जरूरत है.
वहीं उन्होंने नए निवेशकों को अभी इस शेयर से दूरी बनाने की सलाह दी है. बथिनी ने कहा कि जब तक शेयर में रिवर्सल बिल्कुल स्पष्ट न हो जाए तब तक धैर्य बनाए रखें.
बढ़ा कंपनी का तिमाही घाटा
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले इस साल समान अवधि में कंपनी का घाटा 267 करोड़ से बढ़कर 347 करोड़ हो गया.