menu-icon
India Daily

तेजी से बढ़ रहे इस शेयर में कर सकते हैं निवेश! साल भर में ही निवेशकों को शानदार रिटर्न

Trent Ltd Share: शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं जहां निवेश करने से लोगों को शानदार निवेश मिला है. टाटा ग्रुप के एक शेयर ने भी पिछले 10 सालों से निवेशकों को शानदार रिटर्न दी है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Trent Ltd Share

हाइलाइट्स

  • ट्रेंट लिमिटेड शेयर में निवेशकों की दौलत दोगुनी हुई
  • टाटा ग्रुप का ट्रेंट लिमिटेड शेयर लॉस प्रूफ शेयर है

Trent Ltd Share: शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं जहां निवेश करने से लोगों को शानदार निवेश मिला है. इसी कड़ी में टाटा ग्रुप का भी एक शेयर का नाम शुमार है. इस शेयर ने पिछले 10 सालों से निवेशकों को शानदार रिटर्न दी है.

आपको बताते चलें, टाटा ग्रुप का ट्रेंट लिमिटेड शेयर लॉस प्रूफ है जहां निवेशकों की दौलत दोगुनी हो गई है. इस शेयर के निवेशकों को किसी भी साल में निगेटिव रिटर्न नहीं मिला है. आपको बता दें, ट्रेंट लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण इस साल एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है.

निवेशकों को शानदार रिटर्न

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में निवेश करने वालों को इस साल 121 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. बीते 3 सालों में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने निवेशकों को 328 फीसदी का लाभ दिया है. वहीं, पिछले 5 साल की बात करें तो इस दौरान निवेशकों को 721 फीसदी का रिटर्न मिला है.

क्या करती है यह कंपनी

टाटा ग्रुप की यह ट्रेंट लिमिटेड कंपनी जूडियो और ट्रेंट हाइपरमार्केट का संचालन करती है. कंपनी की उपस्थिति रिटेल एपेरल, फैशन प्रोडक्ट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट में है. 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी के 90 शहरों में 214 वेस्टसाइड स्टोर और 119 शहरों में 352 जूडियो स्टोर है.