menu-icon
India Daily

CBSE Board Exams 2024 : इस दिन से शुरू हो रही हैं CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

CBSE Board Exams 2024 : CBSE Board के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आगामी 15 फरवरी से शुरू हो रही है, लेकिन इसके पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में एक जरूरी सूचना जारी कर दी है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
CBSE BOARD
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं
  • स्कूलों को करनी होंगी तैयारियां

CBSE Board Exams 2024 : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट आ चुकी है. यह 15 फरवरी 2024 को शुरू होने वाली हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 के बीच होंगी. इसके लिए बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिया है. यह गाइडलाइंस सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी गई हैं. 

सीबीएसई ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन की निर्धारित तिथि से पहले स्कूल में पर्याप्त संख्या में प्रैक्टिकल की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो गई हैं. सीबीएसई ने स्कूलों को अभिभावकों और विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के कार्यक्रम, प्रारूप आदि के बारे में भी सूचित करने का आदेश दिया है. 

स्कूलों को करनी होंगी ये तैयारियां

बोर्ड ने स्कूलों से सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए प्रयोगशालाओं में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं या नहीं हैं. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा से पहले परीक्षकों से संपर्क कर लें. इसके साथ दिव्यांगों की अलग से व्यवस्था करने की तरफ भी ध्यान देने के लिए स्कूल प्रबंधन से कहा है. 

नंबर करने होंगे अपलोड

स्कूलों को प्रतिदिन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर अपलोड करने होंगे. अंक अपलोड करते समय, स्कूल, आंतरिक परीक्षक और बाहरी परीक्षक को सुनिश्चित करना होगा कि अंक अपलोड किए गए हैं अथवा नहीं हुए हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक द्वारा ही आयोजित की जा सकती है. प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और पूरा होने के बाद अंकों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी.