menu-icon
India Daily

म्यूचुअल फंड में इस तरह लगाएं पैसा, बन जाएंगे करोड़पति, एक क्लिक में जानें सबकुछ

How to become Rich: अगर आप भी अमीर बनने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए सही समय पर निवेश शुरू करना बहुत जरूरी है. आईए जानते हैं कहां और कितना निवेश करके आप अमीर बन सकते हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Investment

हाइलाइट्स

  • बेहतर रिटर्न के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसे
  • 10 साल का टारगेट लेकर चलें, बन सकते हैं करोड़पति

How to become Rich: अमीर बनना और बेहतर जीवन जीने की इच्छा हर किसी की होती है. हालांकि, अमीर बनना कोई आसान काम नहीं है अगर आप एक छोटी सी नौकरी करते हैं. अगर आप भी एक छोटी सी नौकरी करते हैं और अमीर बनने की चाहत रखते हैं तो इसके लिए सही समय पर निवेश शुरू करना बहुत जरूरी है.

अगर आप नियमित रूप से तय राशि को बचाकर सही जगह पर निवेश करते हैं तो आप भी अमीर बन सकता हैं. आईए जानते हैं कहां और कितना निवेश करके आप अमीर बन सकते हैं.

इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसे

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसे लगाएं. यहां SIP में आप छोटी छोटी बचत करके आप निवेश कर सकते हैं और फिर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 10 साल के लिए अगर आप यहां एसआईपी करते हैं तो आपको कम से कम 12 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिल सकता है.

10 साल का टारगेट लेकर चलें

अगर आप अपने करियर की शुरुआती दौर में है तो अगले 10 साल के लिए आप अपना टार्गेट तय कर लें. अपने टारगेट को पाने के लिए एसआईपी में एनुअल स्टेप-अप का इस्तेमाल करें. बेहतर रिटर्न पाने के लिए हर साल एसआईपी की राशि में कुछ फीसदी का इजाफा भी किया जा सकता है.

कितना निवेश करना होगा

अगर आप चाहते है कि आपके पास एक करोड़ की राशि हो जाए तो एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार इसके लिए आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 21  हजार रुपए की हर महीने एसआईपी से शुरुआत करनी होगी.

कैसे बनाएं 1 करोड़ का फंड

अगर आप 10 साल तक हर महीने एसआईपी में 21 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो 12 फीसदी एनुअल रिटर्न रेट और 20 फीसदी एनुअल स्टेप-अप के हिसाब से एक करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, दस साल बाद आपकी ओर कुल निवेश 65,41,588 रुपए होगी और रिटर्न अमाउंट 38,34,556 रुपए होगा. इस तरह आपके पास 1,03,76,144 रुपये का फंड जमा हो जाएगा.