Indian Railways Cancelled Trains: जून में अगर आपका भी ट्रेन से कहीं सफर पर निकलने प्लान है तो यह जानकारी आपके लिए है. अगले महीने की शुरुआत कल से हो रही है. खबरों के अनुसार कई रुट के ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है. गर्मी का महीना चल रहा है ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है. अगर आप भी उन्हीं पैसेंजर्स में से हैं तो बैग पैक करने से पहले थोड़ा विचार कर लेना चाहिए. रेलवे ने यह फैसला मेंटेनेंस की वजह से लिया है. भोपाल मंडल की 18 ट्रेनें 1 जून से कैंसल रहेंगी. इस फैसले का असर कई लोगों पर पड़ने वाला है. कंफर्म सीटों के लिए रेस और बढ़ने वाली है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झालवाड़ा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे ने 1 से 9 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होते हुए जाएगी. गुजरेगी. यह ट्रेन 01417 और 01418 के रूप में दो ट्रिप में चलेगी. 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन बुधवार 28 मई और रविवार 1 जून को पुणे स्टेशन से शाम 7:55 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 12:05 बजे इटारसी पहुंचेगी.
यह तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 30 मई और मंगलवार, 3 जून को दानापुर से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 1:50 बजे इटारसी पहुंचेगी. फिर यह शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी.