menu-icon
India Daily

Trains Cancelled: 'यात्री कृपया ध्यान दें', 1 से 9 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

यह तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 30 मई और मंगलवार, 3 जून को दानापुर से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 1:50 बजे इटारसी पहुंचेगी. फिर यह शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Railways Cancelled Trains
Courtesy: Pinterest

Indian Railways Cancelled Trains: जून में अगर आपका भी ट्रेन से कहीं सफर पर निकलने प्लान है तो यह जानकारी आपके लिए है. अगले महीने की शुरुआत कल से हो रही है. खबरों के अनुसार कई रुट के ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है. गर्मी का महीना चल रहा है ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है. अगर आप भी उन्हीं पैसेंजर्स में से हैं तो बैग पैक करने से पहले थोड़ा विचार कर लेना चाहिए. रेलवे ने यह फैसला मेंटेनेंस की वजह से लिया है. भोपाल मंडल की 18 ट्रेनें 1 जून से कैंसल रहेंगी. इस फैसले का असर कई लोगों पर पड़ने वाला है. कंफर्म सीटों के लिए रेस और बढ़ने वाली है. 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झालवाड़ा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे ने 1 से 9 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून तक और 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक नहीं चलेगी.
  • 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक तथा 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 8 जून तक रद्द रहेगी.
  • 11751 रीवा-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2, 4, 6 जून को तथा 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5, 7 जून को नहीं चलेगी.
  • 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस 2, 5 जून को तथा 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी.
  • 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3, 6 जून को और 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 4, 7 जून को नहीं चलेगी.
  • 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 जून को तथा 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2 जून को रद्द रहेगी.
  • 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 5 जून को तथा 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 7 जून को नहीं चलेगी.
  • 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर और 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 3, 5, 7 जून को रद्द रहेगी.
  • 61601 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर 2, 7 जून को और 61602 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर 3, 8 जून को नहीं चलेगी.

विशेष रेलगाड़ी चलेगी

रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होते हुए जाएगी. गुजरेगी. यह ट्रेन 01417 और 01418 के रूप में दो ट्रिप में चलेगी. 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन बुधवार 28 मई और रविवार 1 जून को पुणे स्टेशन से शाम 7:55 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 12:05 बजे इटारसी पहुंचेगी.

यह तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 30 मई और मंगलवार, 3 जून को दानापुर से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन दोपहर 1:50 बजे इटारसी पहुंचेगी. फिर यह शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी.