Indian Railway New Tarrif: जो लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं उनके लिए बड़ी खबर है. दरअसल भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने की घोषणा की है. सरकार का यह बड़ा फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत और परेशानियों का कारण बन सकता है. यह बदलाव खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब पर असर डालेगा, लेकिन कुछ कैटेगिरी में राहत भी मिलेगी.
नए टैरिफ के अनुसार, अगर आप सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक यात्रा करते हैं, तो कोई अतिरिक्त बढ़ोतरी नहीं होगी. लेकिन, यदि यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है, तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा.
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) का भी किराया बढ़ेगा. अब हर किलोमीटर के लिए 1 पैसा ज्यादा देना होगा. वहीं, एसी क्लास में यात्रियों को हर किलोमीटर 2 पैसे देना होगा.
शहरी (Suburban) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा, मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे नियमित यात्रा करने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी.
इससे पहले जहां आप ट्रेन टिकट बुक करते वक्त अपनी यात्रा से सिर्फ चार घंटे पहले यह जान पाते थे कि सीट कन्फर्म हुई है या नहीं, अब रेलवे नया सिस्टम लागू कर रहा है. इसके तहत, कन्फर्म सीटों वाला चार्ट अब यात्रा से 24 घंटे पहले जारी होगा. रेलवे इस नए सिस्टम पर काम कर रहा है और इसे राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 जून से शुरू कर दिया गया है. फिलहाल यह एक ट्रेन तक सीमित है, और इसमें कोई समस्या नहीं आई है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सिस्टम कुछ हफ्तों तक टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा.