menu-icon
India Daily

₹6,999 में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 2, फीचर्स हैं प्रीमियम!

Tecno Spark Go 2 Price: Tecno Spark Go 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें IP64 रेटिंग दी गई है. साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tecno Spark Go 2 Price
Courtesy: Tecno

Tecno Spark Go 2 Price: टेक्नो ने एक बार फिर बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम स्पार्क गो 2 है. ₹6,999 की कीमत में आने वाला यह फोन फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर देने के लिए डिजाइन किया गया है. स्पार्क गो 2 एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, ड्यूरेबिलिटी और इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

स्पार्क गो 2 में कंपनी का इन-हाउस एआई अस्सिटेंट दिया गया है. यह आपके कई काम आसानी से कर सकता है. वह कंटेंट को फिर से लिख और समराइज कर सकता है. साथ ही मैथ्स की समस्याओं को भी हल कर सकती है और इमेज बना सकती है.

Tecno Spark Go 2 के फीचर्स: 

स्पार्क गो 2 SGS-सर्टिफाइड IP64 धूल और पानी प्रतिरोध के साथ आता है. यह 4 कलर्स में आएगा जिसमें इंक ब्लैक, वील व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे और फिरोजा ग्रीन शामिल हैं. इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच पंच होल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और वाइब्रेंट विजुअल उपलब्ध कराता है. इसमें एक खास फीचर है जो फ्री लिंक ऐप है. यह कंपेटिबल टेक्नो डिवाइस के बीच मोबाइल नेटवर्क के बिना कॉल करने में सक्षम बनाता है. 

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसे 4G कैरियर एग्रीगेशन 2.0 और लिंकबूमिंग V1.0 के साथ और भी बेहतर बनाया गया है, जो कम सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है. यह फोन यूनिसॉक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 के साथ काम करती है. फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन ड्यूल और स्पलैश रेस्सिटेंट है जिसके लिए आई64 रेटिंग दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित है जो HiOS 15 पर आधारित है.