menu-icon
India Daily

बंदूक की नोक पर लाखों लूट ले गए बदमाश, बोकारो में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती

झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर स्थित आस्था ज्वैलर्स में मंगलवार को चार बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

garima
Edited By: Garima Singh
बंदूक की नोक पर लाखों लूट ले गए बदमाश, बोकारो में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती
Courtesy: x

Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर स्थित आस्था ज्वैलर्स में मंगलवार को चार बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बंदूक की नोक पर दुकान मालिक और कर्मचारियों को डराकर अपराधियों ने सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चार अपराधी बाइक पर सवार होकर दुकान में घुसे. उन्होंने तुरंत दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और वहां मौजूद कर्मचारियों को एक कोने में बैठने का आदेश दिया. इसके बाद अपराधियों ने तिजोरी और काउंटर में रखे सभी सोने-चांदी के आभूषण समेट लिए. इतना ही नहीं, गल्ले में रखे नकदी के बंडल भी लूट लिए गए. बारिश के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने इस वारदात को इतनी फुर्ती से अंजाम दिया कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया, “घटना की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि चार अपराधियों ने मिलकर इस लूट को अंजाम दिया है.” बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दुकान मालिक की शिकायत

दुकान मालिक ने बताया, “चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. भीड़भाड़ इलाका होने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग नहीं बढ़ाई गई है. जिसके चलते बदमाश बेखौफ हैं और लूट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.” उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने बोकारो में पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपराधियों का बेखौफ होना चिंता का विषय है. अगर समय पर शोर मचाया जाता, तो शायद अपराधी भाग नहीं पाते.