menu-icon
India Daily

पैन कार्ड खो जाने से हैं परेशान, 10 मिनट में फ्री में ऐसे घर बैठे डाउनलोड करें E-PAN

E-PAN Card Making Process: पैन कार्ड आज के समय के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
पैन कार्ड खो जाने से हैं परेशान, 10 मिनट में फ्री में ऐसे घर बैठे डाउनलोड करें E-PAN

E-PAN Card Download Process:  पैन कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी आपको हर जगह जरूरत पड़ेगी. इनके बिना ना तो आप अपना बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं और न ही कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.

कई बार पैन कार्ड के खो जाने पर हम लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपका भी पैन कार्ड गुम हो गया है या टूट गया है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं कि जिससे बाद आप केवल 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे और इसमें आपका कोई पैसा भी नहीं लगेगा.

सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होगा पैन कार्ड

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आयकर विभाग ई-पैन बनवाने की सुविधा देता है. इस ऑनलाइन प्रोसेस में मात्र 10 मिनट का समय लगता है.

वहीं अगर आप ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाने जाते हैं तो इस प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.  इसके लिए पहले आपको पैन कार्ड  के लिए आवेदन करना होगा, फिर वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस में करीब 2 हफ्ते का समय लग सकता है, लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने आप 10 मिनट में अपना पैन कार्ड पा सकते हैं.

ई पैन कार्ड के लिए आधार नंबर होना जरूरी


ई पैन कार्ड पाने के लिए आपके पास आधार नंबर का होना और इसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन नंबर से लिंक होना जरूरी है.

ई-पैन एक डिजिटली सिग्नेचर्ड कार्ड होता है जो  आधार से ई केवाईसी जानकारी की वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाता है.  इसे पाने के लिए आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, नंबर, जेंडर एकदम सही होने चाहिए. यानी पैन और आधार कार्ड की डिटेल एक-दूसरे से मैच करनी चाहिए. वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे डालने के बाद प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.

ई-पैन पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

. आयकर विभाग की वेबसाइट  https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉग इन करें.

. यहां आपको इंस्टेंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Get New E-PAN पर क्लिक करना होगा.
. न्यू ई-पैन पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और इसके बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.

. ओटीपी वैलिडेशन पेज पर शर्तों को पढ़कर सहमत हूं पर क्लिक करें.

. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करें.

. UIDAI के साथ आधार की जानकारी वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स पर चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.

. वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर मैं चेकबॉक्स स्वीकार करता हूं पर क्लिक करें और इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें.

. इसके बाद आपके मोबाइल पर सक्सेसफुल का मैसेज आएगा. इसमें दी गई एक्नॉलेजमेंट आईडी नोट कर के रख लें.

ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड


आयकर विभाग के पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉग इन करें. इसके बाद डैशबोर्ड पर सर्विस ई-पैन/डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपसे 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा. इसे दर्ज कर जारी रखने के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI की इस स्कीम से मिलेगा शानदार रिटर्न, मत चूकिए मौका, वरना बाद में पछताएंगे