SBI WeCare Scheme: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर स्कीम लाते रहता है. जिससे शानदार रिटर्न मिलाता है. बचत करने के लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD बेहतर विकल्प रहा है. इसमें जोखिम न के बराबर होता है. SBI की एक एफडी स्कीम SBI WeCare Scheme काफी अच्छी है. लेकिन इसमें निवेश करने के लिए बस 7 दिन का ही मौका बचा हुआ है, क्योंकि 30 सितंबर 2023 को ये बंद होने वाली है.
SBI WeCare Scheme काफी बेहतर स्कीम है. इसमें निवेश के रिटर्न शानदार होता है. एसबीआई की इस योजना में सीनियर सिटीजंस को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ जितना जल्दी उठाएं उतना ही फायदा है. इसके जरिए 5 से 10 साल में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
सीनियर सिटीजंस को बैंको में एफडी पर 50 बेसिक पॉइंट मिलते है. लेकिन SBI में 50 और बेसिक पॉइंट मिलते हैं. यानी इस स्कीम में बुजुर्गों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. SBI WeCare Scheme में 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दर मिलता है. एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी के बीच है.
सीनियर सिटीजंस को अच्छा फायदा कराने वाली SBI ने इस स्पेशल एफडी स्कीम SBI WeCare Fixed Deposit में निवेश करने की समय सीमा (Deadline) के और आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले कोविड पीरियड में शुरू हुई सीनियर सिटीजंस के लिए ये स्पेशल स्कीन 30 जून 2023 को खत्म होने वाली थी. लेकिन बैंक ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया था.