share--v1

Fake Bill बनाने वालों पर कसेगा शिकंजा! GSTN को PMLA के तहत लाने की तैयारी

GST Tax Evasion: टैक्स चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए सरकार अब और सख्ती से पेश आएगी. टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) को पीएमएलए (PMLA) के तहत लाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 10 July 2023, 02:23 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: देश में टैक्स चोरी की समस्या बहुत ही गंभीर, इससे सरकार को करोड़ों-अरबों का नुकसान होता है. टैक्स चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए सरकार आए दिन कोई न कोई कदम उठाती है. और ऐसे में अब खबर आ रही है ग्राहकों को फेक बिल देकर टैक्स चोरी करने वाले के खिलाफ सरकार और सख्ती से पेश आएगी.

टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) को पीएमएलए (PMLA) के तहत लाने का फैसला किया है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. है. आपको बता दें GSTN को उन एंटिटीज की सूची में शामिल किए है जिनकी जानकारी ईडी और फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) के साथ साझा करना अनिवार्य है.

ED, FIU देगी दखल
सरकार के इस पहल से साफ है की अब GST chori के मामले में ईडी और एफआईयू सीधा-सीधा इंटरफेयर होगा. सरकार द्वारा पीएमएलए लाए जाने के बाद जीएसटी चोरी करने वाले फर्म, कारोबारी या अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ED,FIU आगे आ सकती है. सरकार के इस पहल के बाद टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सप्ताह में 3 बार अपनाएं ये ट्रिक...बढ़ जाएगी आपके स्मार्टफोन की लाइफ

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की अगर मानें तो जीएसटी नेटवर्क के डेटा को ईडी और एफआईयू के साथ शेयर करने का फैसला लिया गया है. जीएसटी द्वारा साझा जानकारी जानकारी में अगर ईडी और एफआईयू को किसी भी जीएसटी एसेसी पर शक होता है या उनका फॉरेक्स ट्रांजैक्शन संदिग्ध लगता है तो इसकी जानकारी जीएसटीएन के साथ साझा की जाएगी.

क्या है सरकार का मकसद
सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स और बोर्ड ऑफ कस्टम ने टैक्स चोरी पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई अध्यक्ष विवेक जौहरी ने अपने एक बयान में कहा था कि सरकार फेक बिलिंग और फेक चालान के खिलाफ रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. क्योंकि सरकार का मकसद हर हाल में जीएसटी चोरी को रोकना है.

ये भी पढ़ें: गलत खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं पैसा तो तुरंत करें ये काम, इस तरह मिलेगा वापस!