menu-icon
India Daily
share--v1

Gold Price Update: धनतेरस से पहले सोना धड़ाम, खरीदारी के पहले यहां जानें ताजा भाव

Gold Price Update: धनतेरस से पहले सोना लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ है, हालांकि चांदी की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई है. इसके बाद सोना गिरकर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70300 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Gold Price Update: धनतेरस से पहले सोना धड़ाम, खरीदारी के पहले यहां जानें ताजा भाव

Gold Price Update: धनतेरस के मौके पर अगर आप भी सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है. पिछले 5 कारोबारी दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे धनतेरस के मौके पर सोने फिर इसके ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ. हालांकि चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई.

कितने में बिक रहा सोना?

गुरुवार को सोना 443 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 91 रुपये प्रति किलो की मामूली उछाल दर्ज की गई। इसके बाद सोना अपने उच्चतम भाव से और भी सस्ता हो गया है. फिलहाल सोना ऑल टाइम हाई से करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 6200 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता बिक रही है.

गुरुवार को सोना 443 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता होकर 60097 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को सोना 39 रुपये के दर से सस्ता होकर 60540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

इसके साथ ही गुरुवार को चांदी 91 रुपये की मामूली उछाल के साथ 70300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले बुधवार को चांदी 496 रुपये की गिरावट के साथ 70209 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60,097 रुपये, 23 कैरेट 59,856 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,049  रुपये, 18 कैरेट वाला 45,073 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,157 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑल टाइम हाई से सोना 1500 तो चांदी 6100 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इसके बाद सोना अपने उच्चतम भाव 1488 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 को ऑल टाइम हाई के रेट में पहुंचा था. उस वक्त सोने का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी ऑल टाइम हाई से 6164 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने  4 मई 2023 को अपना ऑल टाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर सोना खरीदने पर भारी भरकम कैशबैक दे रही ये कंपनी! 15 नवंबर तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ