menu-icon
India Daily

Gold Price Prediction 2024: सोने की कीमत में फिर होगा रिकार्ड इजाफा, अभी खरीद लें तो फायदे में रहेंगे!

Gold Price Prediction 2024: सोने के दाम सरपट भाग रहे हैं. आलम यह है भारतीय सर्राफा बाजार में यह अपने ऑल हाई पर है. जानकारों की मानें तो इस साल 2024 सोना अपने खरीदारों को महंगाई का झटका देता रहेगा.

auth-image
India Daily Live
Gold Price Prediction 2024

Gold Price Prediction 2024: भारत समेत दुनियभर में सोने के दाम सातवें आसमान पर हैं. भारतीय सर्राफा बाजार में तो आलम है यह है कि इस 2024 में सोना लगातार अपने हाई पर बना हुआ है. महंगाई के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को  तोड़ते हुए सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल 24 Carat Gold Rate अपने ऑल टाइम हाई 64,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

सोना पिछले साल 2023 में 8,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा महंगा हुआ. साल 2023 की शुरुआत सोना 56,000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जबकि साल के अंत यह 64,000 रुपये के स्तर को पार कर गया. यानी पिछले साल सोना 1.6 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ. वहीं इस साल 2024 में एक जनवरी से लेकर अब तक सोना 1,700 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. 

पांच साल में दोगुना हुआ सोने का रेट

पिछले कई वर्षों से सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 5 साल के आंकड़ों पर गौर करें तो सोना का भाव पिछले पांच साल में दोगुनी हो चुकी है. 2018 में 24 कैरेट  सोना करीब 31,500 प्रति 10 ग्राम बिक रहा थो जो उछलकर अब 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 

सोने का उड़ान कर रहा हैरान

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी गोल्ड यह रफ्तार जारी रह सकती है. सोने की इस उड़ान को देखते हुए सर्राफा बाजार के जानकारों को कहना है कि इस साल भी इस साल भी गोल्ड के रेट में बड़ी तेजी देखी जा सकती है. इन लोगों का कहना है कि साल 2024 में सोना 70 हजारी हो जाएगा.

2024 में 70 हजारी होगा सोना

दरअसल, गोल्ड के रेट को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक हालात के साथ-साथ स्थानिय कारक भी प्रभावित करता है. जानकारों के मुताबिक जियोपॉलिटिकल टेंशन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से मई तक ब्याज दर कटौती की संभावना के बीच लंबे समय से मार्केट्स में तेजी के बाद गिरावट की आशंका सोने के दाम में जारी इस रफ्तार को और गति दे सकती है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि इस साल सोने का 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.

लोकसभा चुनाव के बाद और तेजी से बढ़ सकता है रेट

बाजार के कई जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद सोने का रेट 70,000 तक पहुंच सकता है. इसके पीछे इन लोगों का दलील है केंद्र में मोदी सरकार का लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की संभावना है. ऐसे में सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी नीतियां जारी रहेगी और बाजार में स्थिति आएगी. ऐसे में रुपया अगर स्थिर रहा तो सोना साल के अंत तक 70,000 रुपये के आंकड़े को टच कर सकता है. 

अमेरिकी बाजार में भी सोना हाई

फिलहाल भारतीय बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 65,000 रुपये तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2,200 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 ग्राम के करीब है, जबकि इस साल के अंत में यह बढ़कर 2,400 अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंच सकती है.

ठोस और सुरक्षित निवेश माना जाता है सोना

दरअसल सोने को एक ठोस और सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसके साथ ही भारत में त्योहारी के मौसम और शादी ब्याह के सीजन में भी इसके ओर ज्‍यादा आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में इस साल भी सोने के रेट में सरपट इजाफे की पूरी संभावना है. लिहाजा माना जा रहा है कि गोल्ड के रेट इस साल 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.