menu-icon
India Daily
share--v1

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! यहां देखें सैलरी में बढ़ोतरी का सीधा हिसाब

7th Pay Commission DA Hike Update: केंद्र सरकार ने होली से पहले अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेशनर्स को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत 4 फीसदी बढ़ा दिया है. इससे केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशन को बड़ा फायदा होगा.

auth-image
Pankaj Mishra
7th Pay Commission DA Hike Update

7th Pay Commission DA Hike Update: इस साल होली 25 मार्च को है. ऐसे में केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स का होली बेहद खास रहने वाला है. केंद्र सरकार ने होली से पहले अपने कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए और डीएआर में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दिया है.

केंद्र सरकार ने होली के ठीक पहले इनके महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इससे इनका डीए और डीआर मौजूदा 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. 

यह लगातार चौथा मौका है जब केंद्र सरकार ने डीए और डीआर में 4 परसेंट की बढ़ोतरी की है. भत्ता महंगाई 46 से बढ़कर 50 फीसदी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 8,000 से 27,000 रुपये से अधिक का सालाना लाभ होगा. इससे 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. 

एक कैलकुलेशन के मुताबिक डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) होने से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों के DA में प्रति महीने 720 रुपये और सालान 8,640 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन

7th Pay Commission DA Hike Update
7th Pay Commission DA Hike Update
  • बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीने
  • नया महंगाई भत्ता (50%) 9000 प्रति महीने
  • अब तक महंगाई भत्ता (46%) 8280 प्रति महीने
  • कितना बढ़ा कैलकुलेशन 9000-8280= 720 प्रति प्रति महीने
  • सैलरी में सालाना बढ़ोतरी 720X12= 8640 रुपए प्रति वर्ष

कैबिनेट सेक्रेटरी समेत अन्य उच्च लेवल अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी प्रति महीने 56,900 रुपये है उन्हें  प्रति महीने 2,276 रुपये और सालाना 27,312 रुपए का फायदा होगा.  

मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन

7th Pay Commission DA Hike
7th Pay Commission DA Hike
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी = 56,900 रुपए प्रति महीने
  • नया महंगाई भत्ता (50%)= 28,450 रुपए प्रति महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (46%)= 26,174 प्रति महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 26,174-23,898= 2276 प्रति महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा = 2276X12= 27312 रुपए सालाना

1 जनवरी से ही काउंट होगा DA-DR, एरियर भी मिलेगा

इतना ही नहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि 1 जनवरी से ही बढ़ा हुआ डीए और डीआर लागू माना जाएगा. इन्हें ऐसे में मार्च महीने की बढ़ी हुई सैलरी तो मिलेगी ही, साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिलेगा.