Gold Purity Carat Wise: कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है आपका सोना


2024/01/02 17:14:21 IST

24 Carat Gold Purity

    24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है. आम तौर पर इसका इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने किया जाता है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और चिकित्सा उपकरणों में भी किया जाता है.

23 Carat Gold Purity

    23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी शुद्ध होता है.इसका इस्तेमाल छड़ें, सिक्के, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और चिकित्सा उपकरण बनाने में किया जाता है.

22 Carat Gold Purity

    22 कैरेट सोना 91.7 फीसदी शुद्ध होता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल आभूषण बनाने में किया जाता है.

21 Carat Gold Purity

    21 कैरेट सोना 87.5 फीसदी शुद्ध होता है. गहने बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

20 Carat Gold Purity

    20 कैरेट सोना 83.3 फीसदी शुद्ध होता है. ज्यादा मिलावट होने के कारण इसके डेली यूज के गहनों में इसका उपयोग किया जाता है.

18 Carat Gold Purity

    18 कैरेट सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है. इसका उपयोग पत्थर जड़े हुए आभूषण और हीरे के गहने बनाने में किया जाता है.

17 Carat Gold Purity

    17 कैरेट सोना 70.8 फीसदी शुद्ध होता है. बाकी 29.2 फीसदी में चांदी, जस्ता, निकल और अन्य मिश्र धातुएं होती हैं.

14 Carat Gold Purity

    14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी शुद्ध होता है. मजबूती के कारण भारत में इसका ज्यादातर इस्‍तेमाल रत्न जड़े गहने बनाने में में किया जाता है। हालांकि इसकी ज्वैलरी भी खूब बिकती है.

10 Carat Gold Purity

    10 कैरेट सोना 41.7 फीसदी शुद्ध होता है. इसमें 58.3 फीसदी में मिश्रित धातुएं होती है. यह काफी मजबूत होता है.

9 Carat Gold Purity

    9 कैरेट सोना 37.5 फीसदी शुद्ध होता है. बाकी 62.5 प्रतिशत में चांदी, जस्ता, निकल समेत अन्य मिश्र धातुएं होती है.

More Stories