नई दिल्ली: मानसून की बारिश ने औरैया का हाल बेहाल कर दिया है. गांव से लेकर शहर तक, गली मोहल्ले और सरकारी दफ्तर, स्कूल, खेत, खलिहानों तक पानी ही पानी है. जिले में तेज बारिश से गांव में कच्चे मकान से लेकर दुकान स्कूली बच्चों से लेकर कामकाजी दफ्पतरी लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आयी है जहां बारिश की वजह से स्कूल सैलाब बना हुआ है. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश पर क्या होगा कांग्रेस का रुख, केजरीवाल को करना होगा 16 जुलाई तक का इंतजार
दरअसल औरैया जिले के द्वारकापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का यह हाल हर साल देखने को मिलता है.जहां भारी बारिश के बाद विद्यालय टापू में तब्दील हो जाता है. इन सबके बावजूद भी मासूम बच्चे बेहतर भविष्य के लिए पानी से घिरे इस विद्यालय में जान हथेली पर रख कर पढ़ने जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इस साल मानसून में देखने को मिल रहा है. जहां भारी बारिश की वजह से विद्यालय के अंदर भी पानी भर गया है. विद्यालय में अंदर पानी भरने के कारण मासूम बच्चों का बैठना मुश्किल हो रहा है. विद्यार्थियों को पानी के अन्दर घुसकर जाना पड़ता है. कई बार इस बात की शिकायत करने के बाद भी इस जलभराव की समस्या का अभी तक निदान नहीं हो पाया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए है.
यह भी पढ़ें: बिहार में बेखौफ बदमाश.. समस्तीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या, ससुराल में बना रहा था मकान