menu-icon
India Daily

भारत में शुरू हुई रैपिड ट्रेन, बस 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर; जानें नमो भारत ट्रेन की खासियत और किराया

Namo Bharat Train Fare: दिल्ली से मेरठ का सफर अब महज 40 मिनट में होगा. 5 जनवरी 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आनंद विहार और साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे रूट पर नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. अब दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय सिर्फ 35 मिनट रह गया है. आइए जानते हैं इस रैपिड ट्रेन की किराए, शेड्यूल और सुविधाओं के बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Namo Bharat Train Fare
Courtesy: Pinterest

Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ जाना काफी लंबा सफर हो जाता है. लेकिन भारत सरकार ने ऐसी ट्रेन प्रेजंट की हो आपको सिर्फ 40 मिनट में  दिल्ली से मेरठ पहुंचा देगी. जी हां, दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन की मदद से अब आप दिल्ली और मेरठ के बीच महज 40 मिनट से भी कम समय में यात्रा कर सकते हैं. 5 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आनंद विहार और साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे हिस्से पर नमो भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया. इसके बाद, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 35 मिनट रह गया है. आइए जानते हैं इस रैपिड ट्रेन के किराए, शेड्यूल, फैसिलिटी और रूट के बारे में विस्तार से.

अब आप दिल्ली के न्यू आशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट से भी कम समय में पहुंच सकते हैं. RRTS के तहत न्यू आशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच यात्रा 35 मिनट में पूरी होगी. इन ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.

किराया

  • न्यू आशोक नगर से मेरठ साउथ (नॉर्मल कोच): ₹150
  • न्यू आशोक नगर से मेरठ साउथ (प्रीमियम कोच): ₹225
  • आनंद विहार से मेरठ साउथ (नॉर्मल कोच): ₹130
  • आनंद विहार से मेरठ साउथ (प्रीमियम कोच): ₹195

ट्रेन की स्पीड और कनेक्टिविटी

नमो भारत ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी औसत स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इसके लिए बनाए गए ट्रैक और सिग्नलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भारतीय रेलवे की टेक्नोलॉजी से कहीं बेहतर हैं. नमो भारत ट्रेन न्यू आशोक नगर स्टेशन को दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन से जोड़ती है, जिससे यात्रियों को मयूर विहार, न्यू आशोक नगर, चिल्ला गांव, वसुंधरा और नोएडा तक आसानी से कनेक्टिविटी मिलती है.

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के फायदे

दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के चालू होने से अनुमान है कि 82 किलोमीटर के इस मार्ग से लगभग 1 लाख निजी वाहन सड़कों से हट जाएंगे और कार्बन उत्सर्जन में 2.5 लाख टन की कमी आएगी. कॉरिडोर का पूरा होने का समय जून 2025 तक है.

नमो भारत ट्रेन की खास बातें

  • ट्रेन में पुश बटन मौजूद है जो दरवाजे खोलने के लिए हैं. 
  • यात्रियों को सामान रखने के लिए रैक दी गई हैं.
  • अगर आप  ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क करना चाहते हैं तो इमरजेंसी कॉल बटन भी दिया गया है. 
  • मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स
  • सुरक्षा के लिए पूरे ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे
  • हर ट्रेन में एक अटेंडेंट उपलब्ध रहेगा
  •  महिलाओं के लिए अलग से कोच शामिल किए गए हैं. 
  • बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए हर कोच में आरक्षित सीटें दी गई है. 

स्टेशन पर सुविधाएं

स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें यात्रियों को फ्री पानी की सुविधा, साफ-सुथरे शौचालय, सीसीटीवी कैमरे,  दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर और दिव्यांगों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा शामिल है.